खेल

पर्थ टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 487 रन पर सिमटी, पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत

पर्थ (Perth)। पाकिस्तान (Pakistan) ने पर्थ में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला (three match test series) के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) द्वारा पहली पारी में बनाए गए 487 रनों (487 runs scored first innings) का माकूल जवाब देते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 132 रन (132 for 2 wickets) बना लिए हैं। इमाम-उल-हक 38 और खुर्रम शहजाद 7 रन बनाकर नाबाद हैं। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान की टीम अभी भी 355 रन पीछे है।

पाकिस्तान को अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इसी स्कोर पर शफीक को नाथन ल्योन ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। शफीक ने 6 चौकों की बदौलत 42 रन बनाए।


इसके बाद 123 के कुल स्कोर पर मिचेल स्टॉर्क ने कप्तान शान मसूद को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। मसूद ने 5 चौकों की बदौलत 30 रन बनाए। इसके बाद इमाम उल हक और खुर्रम शहजाद ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। इमाम 38 और खुर्रम 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 132 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन ल्योन और मिचेल स्टॉर्क ने 1-1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 487 रन, वॉर्नर का शतक, मॉर्श शतक से चूके
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के 164 रनों के बेहतरीन शतकीय पारी और मिचेल मॉर्श के शानदार 90 रनों की बदौलत पहली पारी में 487 रन बनाए। इन दोनों के अलावा उस्मान ख्वाजा (41), स्टीव स्मिथ (31), ट्रेविस हेड (40) और एलेक्स कैरी (34) ने भी छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए। जमाल के अलावा खुर्रम शहजाद ने 2 और शाहिन शाह अफरीदी व फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिया।

Share:

Next Post

नवंबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 9 फीसदी बढ़ी: डीजीसीए

Sat Dec 16 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या (number of domestic air passengers) नवंबर महीने में 9.06 फीसदी (9.06 percent increase) बढ़कर 1.27 करोड़ से अधिक (more than 1.27 crores) रही। एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1.17 करोड़ थी। इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airlines.) देश की सबसे बड़ी घरेलू […]