बड़ी खबर

ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, 21 जुलाई को होगी सुनवाई


नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक नई याचिका दायर की है। इसमें मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा की अनुमति देने की मांग की गई है।


इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा पर ‘शिवलिंग’ पर अधिकार की मांग की गई है। इस मामले में चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले को 21 जुलाई को सुना जाएगा। इसी दिन ज्ञानवापी से जुड़ी अन्य याचिकाओं की भी सुनवाई होनी है।

Share:

Next Post

भगवा ही रहा इंदौरी गढ़, शहर से गांव तक भाजपा राज कायम

Mon Jul 18 , 2022
अग्निबाण का आकलन सटीक साबित, निगम में लगातार पांचवीं बार भाजपा की परिषद, तो गौतमपुरा और हातोद में कांग्रेस को मिली जीत, मगर निर्दलीय पलट सकते हैं बाजी इंदौर, राजेश ज्वेल। बीते 30-35 सालों से इंदौर भाजपा का सबसे मजबूत किला बन चुका है। बीते 9 लोकसभा चुनाव, जहां लगातार भाजपा ने जीते, वहीं विधानसभा […]