बड़ी खबर व्‍यापार

Petrol और Diesel फिर हो सकता है महंगा, 3 रुपये/लीटर तक बढ़ जाएंगे दाम, जानिए वजह?

नई दिल्ली। आम आदमी को बहुत जल्द पेट्रोल और डीजल खरीदना महंगा पड़ सकता है. बहुत जल्द पेट्रोल व डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में तेजी आएगी. एक सरकारी सूत्र ने बताया है कि तेल कंपनियां (Oil Company) चल रहे विधानसभा चुनावों (Assembly election 2021) के अंत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा सकती हैं. देशभर के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इस समय विधानसभा चुनाव अपने आखिरी चरण में है. पश्चिम बंगाल (WB assembly election 2021) में आखिरी चरण का चुनाव 29 अप्रैल को है. इस बीच अब तक तेल कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए हैं, कीमत स्थिर ही रखा है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के बाद तेल के दाम बढ़ेंगे.

2-3 रुपये तक की बढ़ोतरी
ANI की खबर के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपये तक की तेजी आएगी. हालांकि, यह तेजी एकबार को नहीं आएगी, धीरे-धीरे आएगी. बता दें कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की मांग में गिरावट आई है जिसके कारण अभी यह 66 डॉलर प्रति बैर के स्तर पर बना हुआ है.


27 फरवरी से कीमत में उछाल नहीं
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतें 27 फरवरी से नहीं बढ़ाई गई हैं. इस बीच मार्च और अप्रैल में ईंधन की कीमतों में चार मौकों पर कटौती की गई है. इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 77 पैसे प्रति लीटर और डीजल में में 74 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है.

फरवरी महीने के लिए इंडियन बास्केट के लिए ऐवरेज क्रूड प्राइस 61.22 डॉलर प्रति बैरल रहा था. मार्च में यह 64.73 डॉलर प्रति बैरल रहा था जबकि अप्रैल में अब तक का ऐवरेज प्राइस 66 डॉलर प्रति बैरल रहा है.

जानें, आज का लेटेस्ट भाव
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपये है. वहीं एक लीटर डीजल का भाव 80.73 रुपये है. आज की कीमत के अनुसार मुंबई में पेट्रोल 96.83 रुपये और डीजल 87.81 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये और डीजल 83.61 रुपये लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये और डीजल 85.73 रुपये लीटर है.

Share:

Next Post

मुक्तिधामों में अस्थियों का अंबार

Thu Apr 22 , 2021
    अब निगम सामाजिक संस्थाओं की मदद से नर्मदा में विसर्जित करेगा इंदौर।  मुक्तिधामों मेंं अस्थियां बदहाल हालत में पड़ी थी और जब मामले की शिकायत हुई तो निगम कर्मचारियों को फटकार लगाई गई, जिसके चलते अब अस्थियों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है, वहीं दूसरी और निगम शहर की सामाजिक संस्थाओं (social […]