बड़ी खबर व्‍यापार

देशभर में पेट्रोल और डीजल 2 रुपए सस्ता

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है. घटे हुए दाम देशभर में शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.


उन्होंने कहा कि जब विश्व मुश्किल दौर से गुज़र रहा था, विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना बंद हो गया. 50 साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई.

Share:

Next Post

अब जून तक फ्री में अपडेट करा सकेंगे Aadhaar Card, सरकार ने दी बड़ी राहत

Fri Mar 15 , 2024
मुंबई (Mumbai)। यदि आपका भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) 10 साल पुराना है तो सरकार ने आपको बड़ी राहत दी है। आधार कार्ड (Aadhaar Card) फ्री में अपडेट (free updates) कराने के लिए सरकार ने 14 मार्च की तारीख तय की थी जिसे अब जून तक बढ़ा दिया गया है। UIDAI ने एक्स और फेसबुक […]