व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर आया बड़ा बवाल, जानिए आज का भाव

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी का माहौल है। ब्रेंट क्रूड में 51 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है। इधर घरेलु बाजार में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज तेल की कीमतों में लगातार 19वें दिन कोई इजाफा नहीं किया है। दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 15 किस्तों में पेट्रोल 2.65 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। जबकि डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

इससे पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी। 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल की कीमत 3 रुपए प्रति लीटर से अधिक कम हो चुके हैं। हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है। अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई संशोधन नहीं हुआ है। जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल के भाव में वृद्धि की गई थी।

दिल्ली में आज 26 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन नहीं हुआ है। पेट्रोल कल के भाव 83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम कल के भाव 73.87 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.34 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। पेट्रोल के भाव 85.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : केरला की नजरें पहली जीत पर, हैदराबाद वापसी को बेताब

Sun Dec 27 , 2020
गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब भी अपनी पहली जीत की तलाश लगी केरला ब्लास्टर्स रविवार रात यहां जीएमसी स्टेडियम में हैदराबाद एफसी से भिड़ेगी, जहां उसका लक्ष्य सीजन की पहली जीत के साथ साल का समापन करने की होगी।  दोनों टीमों ने अब तक छह-छह मैच खेले हैं, लेकिन […]