देश

चेन्नई में RSS कार्यकर्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमला, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के चितलापक्कम में आरएसएस कार्यकर्ता सीतारामन के आवास पर पेट्रोल बम फेंकने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है।


सुबह चार बजे की घटना, आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज मिली
वहीं घटना की जानकारी देत हुए आरएसएस कार्यकर्ता ने कहा कि सुबह करीब चार बजे हमने तेज आवाज सुनी और बाहर आग देखी। हमने सोचा कि यह शॉर्ट सर्किट है लेकिन ऐसा नहीं था। इसके बाद हमने आग बुझाई और पुलिस अधिकारियों को बुलाया। उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपी की फुटेज मिल गई है।

Share:

Next Post

भाजपा के हर पदाधिकारी का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट होना जरूरी

Sat Sep 24 , 2022
कौन-कौन है सोशल मीडिया पर सक्रिय, नगर संगठन ने मांगी जानकारी इंदौर। अब भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी, चाहे वह बड़ा हो या वार्ड स्तर का, उसका सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अकाउंट होना जरूरी है। प्रदेश संगठन ने इसको लेकर नगर इकाइयों को आदेश जारी किए है। इसकी जवाबदारी सोशल मीडिया विभाग को दी […]