व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव, जानिए भाव

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर बना हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने 44वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल का भाव भी क्रमश: 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

केरला ब्लास्टर्स ने आईएसएल के आगामी सत्र के लिए होम किट का किया अनावरण

Sun Nov 15 , 2020
कोच्चि। केरला ब्लास्टर्स एफसी ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए क्लब के होम किट का अनावरण किया। क्लब की पीले और नीले रंगों में नई जर्सी केरल राज्य के संस्कृति को दर्शाती देती है। केरल ब्लास्टर्स एफसी के निदेशक निखिल भारद्वाज ने एक बयान में कहा, “इस सीजन में […]