भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

चौथे दिन से नहीं बढ़े Petrol-Diesel के दाम

  • कभी भी हो सकती है बढ़ोत्तरी

भोपाल। 22 मार्च के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि लगातार चौथे दिन तक पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े हों। इससे पहले लगातार डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ रहे थे। हालांकि लोगों को आशंका है कि यह राहत केवल अभी की है। पेट्रोलियम कंपनियां कभी भी पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ाना शुरू कर देंगी। लोगों का कहना है कि सरकार ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले जो 10 रुपए कम किए थे, उससे तो अधिक कीमत पेट्रोल कंपनियां बढ़ा ही चुकी हैं। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पर तीन दिन से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन यह ठहराव अस्थायी लग रहा है। माना जा रहा है ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का यह क्रम अभी जारी रह सकता है। आम जनता को राहत की उम्मीद कम है।



ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों कहना है कि आम उपभोक्ता के लिए यह मुश्किल का समय है। ईंधन के दाम कितने भी हों लेकिन जरूरत के लिए गाड़ी का उपयोग करना अनिवार्य है। इस कारण घरेलू बजट पर खासा असर पड़ रहा है। ईंधन की महंगाई से बचने का कोई रास्ता नजर नही आ रहा है। एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी बताते हैं कि डीजल की कीमतों ने परिवहन न केवल महंगा किया है, बल्कि कारोबार को भी अस्थिर कर दिया है। फैक्ट्री में काम करने वाले एक वर्कर ने बताया कि वह सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में काम करता है। उसकी जेब का ज्यादा पैसा मोटरसाइकिल से आने- जाने में खर्च हो रहा है। कार्यालय आने-जाने का खर्च बढ़ता ही जा रहा है। मेरे वेतन का बड़ा हिस्सा ईंधन पर ही खर्च हो रहा है। सब्जी कारोबारी ने बताया कि सब्जी बेचने का काम करता है। रोज मंडी से सब्जी लाता हूं। लोडिंग आटो रिक्शा वाले ने इतना भाड़ा बढ़ा दिया है कि सब्जी महंगी पडऩे लगी है। ऐसे में मुझे ग्राहकों को भाव बढ़ाकर सब्जी बेचना पड़ रहा है।

Share:

Next Post

कोल्ड ड्रिंक पर 40 प्रतिशत जीएसटी का बोझ, बाजार ने आफर में ढूंढ लिया तोड़

Sun Apr 10 , 2022
सरकार ने टैक्स बढ़ाया तो निर्माताओं ने बिलों पर स्कीम दिखाकर आधा कर दिया टैक्स भोपाल। कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक यानी आम लोगों के ठंडे पर टैक्स की दर अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है। सभी तरह के कार्बोनेटेड यानी गैस वाले कोल्ड ड्रिंक्स पर सरकार ने जीएसटी और उपकर (सेस) मिलाकर […]