व्‍यापार

Petrol-diesel के दाम लगातार दूसरे दिन रहे स्थिर

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल (crude oil) में नरमी के बीच घरेलू बाजार (domestic market) में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol and diesel prices) स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 111.71 रुपये, 103.01 रुपये और 106.43 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 102.52 रुपये, 98. 92 रुपये और 97.68 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। गौरतलब है कि बीते 16 दिनों में पेट्रोल 4.65 रुपये महंगा हुआ है, जबकि पिछले 19 दिनों में डीजल छह रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग बढ़ने के बावजूद इसकी कीमत में नरमी के संकेत दिखे हैं। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमेरिका के बाजार में कल सोमवार को ब्रेंट क्रूड पिछले सप्ताह के मुकाबले 0.53 डॉलर घटकर 84.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड में 0.16 डॉलर की तेजी दिखी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मंगलवार को इन कार्यों को करने से बचना चाहिए

Tue Oct 19 , 2021
ज्‍योतिष (Astrology) के मुताबिक सप्ताह के सातों दिनों के अलग-अलग स्वामी बताए गए हैं। मंगलवार (Tuesday) का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजंरगबली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। ज्‍यातिष के अनुसार मंगलवार (Tuesday) के दिन कुछ विशेष उपायों से सुख-समृद्धि आती है। इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे […]