बड़ी खबर

इस शहर में 1 रुपये लीटर म‍िल रहा पेट्रोल, भरवाने के ल‍िए लगी लंबी लाइन


डेस्क: पेट्रोल की आसमान छूती कीमत के बीच मुंबई के ठाणे में पेट्रोल 1 रुपये लीटर म‍िल रहा है. जी हां, शायद आपको इस पर यकीन न हो. लेक‍िन ये पूरी तरह सच है और यहां पेट्रोल लेने के ल‍िए लोगों की लंबी लाइन लगी है. दरअसल, 1 रुपये लीटर पेट्रोल ठाणे स्‍थ‍ित कैलाश पेट्रोल पंप पर व‍िधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik Birthday ) के जन्‍मद‍िन के मौके पर द‍िया जा रहा है.

1000 वाहन चालकों को द‍िया गया पेट्रोल
इस तरह सस्‍ते दाम पर पेट्रोल देने की शुरुआत ठाणे नगर निगम (TMC) की पूर्व पार्षद आशा डोंगरे ने सोशल वर्कर संदीप डोंगरे और अब्दुल सलाम के साथ म‍िलकर की. इसके तहत लगभग 1000 वाहन चालकों को 1 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल द‍िया गया. पेट्रोल लेने वालों में सबसे ज्‍यादा भीड़ टू-व्‍हीलर वालों की रही.


पेट्रोल के रेट में 20वें द‍िन कोई बदलाव नहीं
इससे पहले सोमवार सुबह देश की बड़ी तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में लगातार 20वें द‍िन कोई बदलाव नहीं क‍िया. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रत‍ि लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर बना हुआ है. ऐसे में 1000 वाहन चालकों को 1 रुपये लीटर में पेट्रोल मुहैया कराना काफी राहत देने वाला है.

आपको बता दें प‍िछले महीने ईडी ने एमएलए प्रताप सरनाइक (Shivsena MLA Pratap Sarnaik) की 11.35 करोड़ की प्रॉपर्टी को जब्त कर ली थी. यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट (Money Laundering Act) के तहत की गई है.

Share:

Next Post

पीके की भूमिका तय करने सोनिया कर सकती है कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक

Mon Apr 25 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष (Interim President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सोमवार को पार्टी में राजनीतिक रणनीतिकार (Political Strategist) प्रशांत किशोर (PK) की भूमिका (Role) पर वरिष्ठ नेताओं के साथ (With Senior Congress Leaders) बैठक कर सकती हैं (Hold Meeting) । इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी द्वारा गठित समिति […]