बड़ी खबर

पीके की भूमिका तय करने सोनिया कर सकती है कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक


नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष (Interim President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सोमवार को पार्टी में राजनीतिक रणनीतिकार (Political Strategist) प्रशांत किशोर (PK) की भूमिका (Role) पर वरिष्ठ नेताओं के साथ (With Senior Congress Leaders) बैठक कर सकती हैं (Hold Meeting) । इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी द्वारा गठित समिति ने पिछले हफ्ते अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।


कांग्रेस चाहती है कि प्रशांत किशोर अन्य पार्टियों से किए गए अपने सभी वादों को समाप्त कर दें और केवल एक कांग्रेसी के रूप में काम करें, न कि सलाहकार के रूप में। अंतिम फैसला राहुल गांधी से बातचीत के बाद लिया जा सकता है।अपनी रिपोर्ट सौंप चुके कुछ पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रशांत किशोर के पार्टी में शामिल होने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन जहां भी पार्टी क्षेत्रीय ताकतों के खिलाफ खड़ी हो, वहां कोई संघर्ष नहीं होना चाहिए।

इस बीच, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार को चुनावी रणनीतिकार किशोर द्वारा स्थापित इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने पुष्टि की, कि उनकी पार्टी आई-पैक के साथ काम कर रही है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि इसका प्रशांत किशोर से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे नहीं पता कि इसे कौन चला रहा है। पीके ने हमें आई-पैक के बारे में बताया और यह हमारे साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि पीके ने खुद को आई-पैक से अलग कर लिया है, जो देश भर में कई पार्टियों के साथ काम कर रही है। हमारी सिर्फ पीके से बातचीत नहीं हुई थी। कई अन्य लोगों के साथ हमारी कई बार चर्चा हुई। हमने आई-पैक को लेकर सुनील और अन्य लोगों से बात की।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रही kia मोटर्स की ये 5 कार, धमाकेदार फीचर्स से होगी लैस

Mon Apr 25 , 2022
नई दिल्ली। किआ मोटर्स (kia motors) भारत में अपने प्रोडक्ट फोर्टफोलियो के विस्तार में लगी हुई है। अब तक भारत (India) में मिडसाइज एसयूवी सेल्टॉस, कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट, एमपीवी कारेन्स और लग्जरी एमपीवी कार्निवल बेच रही किआ मोटर्स जल्द ही 5 नई कारें लॉन्च करने वाली है। जी हां, इस साल अगस्त में किआ मोटर्स […]