इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

PHOTO GALLERY : कल दिए नोटिस, आज चोइथराम मंडी चौराहा से राजेंद्रनगर के बीच एबी रोड किनारे शुरू की कार्रवाई

  • 40 से ज्यादा कब्जे हटना शुरू

इन्दौर। नगर निगम ने चोइथराम मंडी चौराहे से लेकर राजेंद्रनगर के बीच एबी रोड किनारे किए गए कब्जों को हटाने के लिए नोटिस दिया था। आज सुबह कार्रवाई के लिए निगम और पुलिस का भारी-भरकम अमला पहुंच गया। करीब 30 दुकानें और 10 से ज्यादा मकान हैं, जिन्हें हटाने की कार्रवाई की जाना है। निगम की टीम के पहुंचने के पहले ही कई लोगों ने अपने स्तर पर कब्जे हटाना शुरू कर दिए थे। कब्जों को हटाए जाने की कार्रवाई है, लेकिन वहां बने मकानों को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है और अधिकारी इस मामले में निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। चोइथराम चौराहे पर कार्रवाई की शुरुआत तो की गई, लेकिन चौराहे पर ही बनी कई दुकानों पर बेखौफ कामकाज चल रहा था और वहां के मामले को लेकर भी अधिकारी कुछ जवाब नहीं दे पा रहे थे।


चोइथराम मंडी चौराहे से लेकर राजेेंद्रनगर के बीच एबी रोड किनारे कई कब्जे हो गए थे, जिसके चलते नगर निगम की टीमों ने वहां सर्वे किया था और उस पर आधार पर कब्जा करने वालों को कल नोटिस थमाए गए थे। इसके बाद आज सुबह नगर निगम का भारी-भरकम अमला पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पहुंचा। वहां निगम के करीब दो दर्जन वाहनों के कारण चोइथराम चौराहे पर बार-बार यातायात अवरुद्ध होता रहा। भारी-भरकम अमला देख लोग भी कार्रवाई देखने के लिए रुक गए थे, जिन्हें पुलिस बल ने हटाया। नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह, निगम अधिकारी ओपी गोयल, रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे, निलेश पंड््या आदि मौजूद थे। इसी दौरान वहां रहने वाले कई परिवार भी अपने मकानों की स्थिति को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेते रहे। निगम अधिकारी ओपी गोयल के मुताबिक एबी रोड पर 40 से ज्यादा कब्जे हैं। इनमें 30 दुकानें और 10 से ज्यादा कच्चे-पक्के मकान हैं।



निगम के पहुंचने के पहले लोगों ने खुद कब्जे हटाए
निगम का रिमूवल अमला क्षेत्र में पहुंचा उसके पहले ही सुबह से फर्नीचर, भंगार और अन्य कब्जा कर बनाई गई दुकानों को हटाने का काम लोगों ने अपने स्तर पर शुरू कर दिया था। कहीं नर्सरी तो कहीं अटाला बेचने के लिए लोगों ने एबी रोड के पास खाली पड़ी जमीन पर कब्जे कर लिए थे। बड़ी संख्या में टीन शेड लगाकर कामकाज किया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि अभी दुकानों के कब्जे हटाने का काम चल रहा है। घरों को हटाने का कार्य अधिकारियों से बातचीत के बाद शुरू किया जाएगा।


Share:

Next Post

बंगाल : TMC में लौटे 300 बीजेपी कार्यकर्ता, गंगाजल छिड़क कर हुआ शुद्धीकरण

Sat Jun 19 , 2021
नई दिल्ली। राजनीति में कुछ भी हो सकता है, इसका सबसे ताज़ा उदाहरण है पश्चिम बंगाल। यहां इस साल के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत के बाद बीजेपी के खेमे में खलबली मच गई है। यहां टीएमसी से धड़ाधड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेता […]