इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पाइल फाउंडेशन का काम पूरा, आज रात पहुंच जाएंगी पटरियां भी

  • साढ़े 5 किलोमीटर के मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर में बिछना शुरू होंगी पटरियां, सारे पियर भी हो गए हैं निर्मित

इंदौर (Indore)। मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में लगातार तेजी चल रही है। खासकर साढ़े 5 किलोमीटर का जो प्रायोरिटी कॉरिडोर (priority corridor) है, जिस पर अगस्त-सितम्बर में ट्रायल रन लिया जाना है उसमें पाइल फाउंडेशन का काम लगभग 100 फीसदी पूरा हो गया है, तो पिलर भी तैयार हो गए। रायगढ़ स्थित जिंदल फैक्ट्री से पटरियां भी तीन दिन पहले रवाना हुई थी और यह ट्रक आज रात तक इंदौर पहुंच जाएगा, उसके बाद रविवार या सोमवार से पटरियों को बिछाने का काम शुरू होगा। मेट्रो यार्ड के साथ-साथ एलिवेटेड कॉरिडोर पर ये पटरियां बिछेंगी और अगले हफ्तेभर में काम पूरा होगा। अभी 11 पाई गर्डर भी लांच हो चुकी है। वहीं गांधी नगर स्टेशन भी तैयार किया जा रहा है। क्रेनों सहित अन्य मशीनों, मजदूरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है और मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह लगातार इंदौर के साथ-साथ भोपाल के भी साढ़े 7 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


इंदौर मेट्रो के स्टेशन जहां आकार ले रहे हैं, वहीं इनके लिए लगभग 100 फीसदी पियर भी तैयार हो चुके हैं। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि इंदौर-भोपाल में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल रन किया जाए। इसके लिए पहले सितम्बर की डेडलाइन तय की थी, जिसे पिछले दिनों एमडी मनीष सिंह ने एक महीने घटाकर अगस्त कर दी, ताकि काम की गति और बढ़ सके। फिलहाल 24 ही घंटे इंदौर- भोपाल मेट्रो का काम तेज गति से चल रहा है और पाइल फाउंडेशन का काम भी प्रायोरिटी कॉरिडोर पर लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है। अभी चार दिन पहले पाई गर्डर की लॉन्चिंग की गई। प्री-कॉस्ट स्लैब की लांचिंग लगातार की जा रही है और रोजाना लगभग पांच स्लैब डाली जा रही है। 500 से अधिक पाई गर्डर को कॉस्टिंग यार्ड में तैयार किया जा रहा है और एलिवेटेड ट्रैक पर अब पटरियों के बिछाने की बारी भी आ गई है। दरअसल इंदौर-भोपाल मेट्रो में जो पटरियां बिछेंगी उसकी सप्लाय का ठेका जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड को दिया गया है। इंदौर मेट्रो के लिए 8425 मैट्रिक टन पटरियों की आवश्यकता लगेगी, जो अलग-अलग लॉट में तैयार होकर रायगढ़ स्थित फैक्ट्री से इंदौर और भोपाल पहुंचेगी। अभी एक ट्रक इंदौर के लिए रवाना हुआ, जो आज रात तक पहुंच जाएगा और संभवत: कल रविवार या सोमवार से प्रायोरिटी कॉरिडोर और मेट्रो डिपो में पटरियां बिछाने के काम का श्रीगणेश हो जाएगा। जिंदल जहां पटरियां सप्लाय करेगा, तो इसे बिछाने का ठेका टैक्समाको को दिया गया है। इस ठेके की राशि लगभग 259 करोड़ रुपए हैं। कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह का कहना है कि इंदौर और भोपाल में जो समयावधि प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए तय की गई है उसमें काम पूरा हो जाएगा।

Share:

Next Post

हेरिटेज वॉक से शुरू हुआ योगधारा कार्यक्रम

Sat Feb 25 , 2023
विभिन्न देशों के लोग अपने देशों का ध्वज लेकर हुए शामिल भारत ने की तिरंगे के साथ अगुवाई इन्दौर (Indore)। विभिन्न देशों के कलाकार और चेहरे (artists and faces) पर गर्व के साथ हाथों में लहराते उन देशों के ध्वज…इंदौर में आज से सहजयोग परिवार के योगधारा कार्यक्रम की शुरुआत हेरिटेज वॉक (Heritage Walk) के […]