देश

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह पर FIR

आगरा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) समेत 17 नामजद और करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ आगरा के लोहामंडी थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. सभी पर तिरंगा यात्रा के दौरान 50 लोगों से अधिक की भीड़ जुटाने का आरोप है.

पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने आम आदमी पार्टी को तिरंगा यात्रा के लिए 50 लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन सैकड़ों की तादाद में लोग इकठ्ठा हुए थे. AAP ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. इसी क्रम में AAP ने आगरा, अयोध्या और नोएडा में तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है.


पहले तो आगरा जिला प्रशासन ने तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी, लेकिन इसके बाद रूट बदलकर 50 लोगों के साथ अनुमति दे दी थी. रविवार को निकली तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी समर्थक और नेता शामिल हुए थे. इसके बाद आगरा पुलिस ने महामारी एक्ट और अन्य धाराओं में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह समेत 17 नामजद और करीब 500 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

अयोध्या में समाप्त होगी AAP की तिरंगा यात्रा
गौरतलब है कि पार्टी ने लखनऊ, अयोध्या और नोएडा में तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की है. आगरा के बाद अब आम आदमी पार्टी 1 सितंबर को नोएडा में तिरंगा यात्रा निकालेगी. इस यात्रा में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि यह यात्रा अयोध्या भी पहुंचेगी और 14 सितंबर को अयोध्या में ही खत्म होगी. जानकारी के मुताबिक, तिरंगा यात्रा कुछ देर के लिए राम मंदिर में भी रुकेगी.

Share:

Next Post

189 साल का हो गया शहर का गोपाल मंदिर

Mon Aug 30 , 2021
1832 में महारानी कृष्णाबाई होल्कर ने मात्र 80 हजार रुपए में करवाया था निर्माण इन्दौर। शहर ही नहीं प्रदेश और देश के प्राचीनतम मंदिरों (Oldest Temples) में से एक गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) का निर्माण सन-1832 में महाराजा यशवंतराव होलकर (Maharaja Yashwantrao Holkar) की पत्नी महारानी कृष्णाबाई होलकर (Maharani Krishnabai Holkar) ने मात्र 80 हजार […]