बड़ी खबर

अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री मानने को तैयार नहीं पायलट, बैठक टली

  • 19 विधायक बैठक में नहीं पहुंचे
  • पायलट स्वयं को या फिर किसी तीसरे को मुख्यमंत्री बनाने पर अड़े

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर आया सियासी संकट निपटने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों की मानें तो बगावती तेवर अपनाये उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट अशोक गहलोत को सीएम मानने को तैयार नहीं हैं। वह खुद या फिर किसी तीसरे को सीएम बनवाने की मांग पर अड़े हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ से उनको अतिरिक्त या उनकी पसंद के मंत्रालय देने की पेशकश की भी गई है। इसके साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया है कि फिलहाल उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बने रहने दिया जाएगा, लेकिन, पायलट अभी नहीं माने हैं और उनकी मंगलवार को जयपुर में फिर बुलाई गई बैठक में आने की संभावना भी कम है। साथ ही उनके समर्थक 19 विधायक भी बैठक में नहीं पहुंचे हैं।
कांग्रेस पार्टी पायलट को बार बार विधायक दल की बैठक में बुलाने का संदेश दे रही है कि अब भी समय है वो पार्टी में आ सकते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जितना लचीलापन सचिन पायलट के लिए दिखाया जा रहा है, उतना आज तक गांधी परिवार ने किसी के लिए नहीं दिखाया है। रविवार शाम से लेकर अब तक राहुल गांधी ने एक बार सचिन पायलट से बात की है। वहीं प्रियंका गांधी पायलट से 4 बार बात कर चुकी हैं, जबकि अहमद पटेल ने 15 बार, पी चिदंबरम ने लगभग 6 बार और केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट से 3 बार बात की है। इसके बावजूद सचिन पायलट अभी तक माने नहीं हैं।

Share:

Next Post

पीएम से बोली प्रियंका-खबर गलत, 1 अगस्त को खाली कर दूंगी बंगला

Tue Jul 14 , 2020
बीजेपी के राज्यसभा सांसद को आवंटित किया गया यह बंगला नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लुटियंस स्थित बंगले में रहने के अनुरोध करने से जुड़ी खबर को गलत बताया है। प्रियंका ने इस बाबत प्रकाशित एक खबर को साझा कर कहा कि यह फेक न्यूज़ है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस […]