जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

फूड इंस्पेक्टर के पास करोड़ों के प्लॉट, शुगरमिल में इन्वेस्टमेंट

  • ईओडब्ल्यू ने खाद्य निरीक्षक के घर पर मारा छापा, दस्तावेज उगल रहे संपत्तियों के ब्यौरे,लॉकर भी खोलेगा राज़

जबलपुर। आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्ल्यू)ने शुक्रवार सुबह-सुबह खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर अमरीश दुबे पर शिकंजा कस दिया। दोपहर तक ईओडब्ल्यू को ऐसे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले, जिनमें कई संपत्त्यिों का लेखा-जोखा है। ईओडब्ल्यू ने सागर और जबलपुर दोनों जगह एक साथ छापे मारे। उल्लेखनीय है कि अमरीश दुबे मुख्यत:सागर में पोस्टेड हैं, लेकिन जबलपुर के अतिरिक्त प्रभारी हैं। अब तक कि जांच में खुलासा हुआ है जबलपुर में आलीशान ट्रिपलेक्स मकान है, जिसकी कीमत 90 लाख है। शुगरमिल में 90 लाख के इंवेस्टमेंट के दस्तावेज मिले हैं। शताब्दिपुरम में 2400 स्क्वेयर फीट का 65 लाख का प्लॉट और नरसिंहपुर में एक लॉकर व दो प्लॉट हैं। ईओडब्ल्यू ने नरसिंहपुर में अमरीश दुबे के बैंक लॉकर भी खोलेगी।


एक इंस्पेक्टर के ये ठाठ
शताब्दिपुरम स्टार पार्क के आलीशान मकान में रहने वाले अमरीश दुबे हैं तो खाद्य विभाग के अदने से इंस्पेक्टर,लेकिन इनके ठाठ अपने ओहदे से कहीं ऊपर हैं। श्री दुबे के घर में अत्याधुनिक सुविधाओं के सारे साजो सामान मौजूद हैं। ये कहीं से नहीं लगता कि ये तामझाम किसी फुड इंस्पेक्टर के हैं। ईओडब्ल्यू से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अमरीश दुबे के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं। कहा ये भी जा रहा है कि शिकायतों में दिए गये ब्यौरे के अनुसार ईओडब्ल्यू की टीम प्रदेश के अन्य शहरों में भी दबिश देगी। शिकायत में सारे नाम और पते दर्ज हैं,जिनका अमरीश दुबे से कनेक्शन है।

600 प्रतिशत अधिक संपत्ति
अमरीश दुबे के पास आय से 600 प्रतिशत अधिक संपत्ति है। नरसिंहपुर में लॉकर खोलने के बाद पता चलेगा कि उसमें क्या है । फिलहाल टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। एबी सिंह, डीएसपी, ईओडब्ल्यू

Share:

Next Post

15 दिन से प्रतिदिन चोरी हो रही है शहर में

Fri Jul 7 , 2023
क्या पुलिस रात्रि गश्त करना भूल गई है-चोरी का बना रिकार्ड-लाखों का सामान गया उज्जैन। नगर में पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन चोरी की वारदात हो रही है और यह पुलिस के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। पिछले एक पखवाड़ से प्रतिदिन चोरियाँ हो रही है। शहर में चोरी की घटनाएँ लगातार हो रही […]