जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

दुकान के अंदर बिजली खम्बा

  • नम्रता ट्रेडर्स के संचालक ने किया कब्जा, आईल का कारोबार होने से बड़ी अग्नि दुर्घटना का अंदेशा

जबलपुर। नगर निगम आयुक्त विपिन वानखेड़े से शिकायतकर्ता राहुल कनोजिया ने मेसर्स नम्रता ट्रेडर्स, दाना गोदाम, नवभारत प्रेस के सामने के संचालक देवेन्द्र बाजपेयी द्वारा निगम की जमीन पर अवैध कब्जा एवं दुकान में अतिक्रमण कर विद्युत पोल तक अवैध निर्माण की शिकायत की है। शिकायतकर्ता राहुल कनोजिया ने बताया कि मेसर्स नम्रता ट्रेडर्स, दाना गोदाम, नवभारत प्रेस के सामने के संचालक देवेन्द्र बाजपेयी द्वारा निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान बढ़ाई गई है, जिसके कारण सड़क पर लगा विद्युत पोल भी अंदर कर लिया है, दुकान में आइल का विक्रय किया जाता है, जिसमें बड़ी मात्रा में आइल का भंडारण रहता है बारिश के चलते कभी भी विद्युत पोल में शार्ट सर्किट के कारण बड़ी अग्नि दुर्घटना हो सकती है।


जिससे दुकान के आसपास बड़ी संख्या में व्यापार होता है वहां हमेशा लोगों का बड़ा समूह एकत्रित रहता है। आग लगने की घटना एवं जान माल की हानि हो सकती है। उसका रेंटल सर्विस क्रमांक 1000008486 दुकान नम्बर एक है, जो कि देवदत्त के नाम से है जिसमें वह दो दुकानें संचालित कर रहा है।शिकायतकर्ता राहुल कनोजिया ने निगमायुक्त से विनम्र आग्रह किया है कि जल्द से जल्द मेसर्स नम्रता ट्रेडर्स, दाना गोदाम, नवभारत प्रेस के सामने के संचालक देवेन्द्र बाजपेयी उर्फ गुड्डू पर कार्रवाई की जाये जिससे आने वाले समय में दुर्घटना से बचा जा सके। इसके अलावा उसके द्वारा किये गये अतिक्रमण एवं संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जाए।

Share:

Next Post

फूड इंस्पेक्टर के पास करोड़ों के प्लॉट, शुगरमिल में इन्वेस्टमेंट

Fri Jul 7 , 2023
ईओडब्ल्यू ने खाद्य निरीक्षक के घर पर मारा छापा, दस्तावेज उगल रहे संपत्तियों के ब्यौरे,लॉकर भी खोलेगा राज़ जबलपुर। आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्ल्यू)ने शुक्रवार सुबह-सुबह खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर अमरीश दुबे पर शिकंजा कस दिया। दोपहर तक ईओडब्ल्यू को ऐसे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले, जिनमें कई संपत्त्यिों का लेखा-जोखा है। ईओडब्ल्यू ने सागर और जबलपुर दोनों […]