बड़ी खबर

प्रधानमंत्री ने मानसून सत्र की रणनीति पर कैबिनेट सदस्यों के साथ चर्चा की


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कैबिनेट सदस्यों के साथ (With Cabinet Members) संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) में विपक्ष से मुकाबले की (Compete with the Opposition) रणनीति (Strategy) पर चर्चा की (Discusses) । इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, कानून मंत्री किरन रिजिजू शामिल थे।


गौरतलब है कि कांग्रेस के चार सांसदों को सोमवार को पूरे मानसून सत्र के लिए अभद्र व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया था। मनिकम टैगोर, राम्या हरिदास, जोथिमणि और टी.एन. प्रथपन को 12 अगस्त को समाप्त होने वाले पूरे मानसून सत्र के लिए सदन के अंदर विरोध प्रदर्शन करने के लिए निलंबित कर दिया गया है। स्पीकर ओम बिरला ने पहले उन्हें इसके खिलाफ चेतावनी दी थी।

सोमवार को जैसे ही सदन की बैठक दोपहर 2 बजे हुई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह के बाद विपक्षी सदस्यों ने महंगाई और जीएसटी दरों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी। जब वे सदन के वेल में पहुंचे तो उनमें से कुछ को तख्तियां और बैनर पकड़े देखा गया।
यह कहते हुए कि सरकार मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है, अध्यक्ष ने उन्हें तख्तियां लहराने के खिलाफ चेतावनी दी क्योंकि इससे सदन के नियमों का उल्लंघन होता है। जब उनके लगातार अनुरोधों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो उन्होंने चार कांग्रेस सदस्यों को सत्र के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया।

Share:

Next Post

Realme ने स्मार्टवॉच सहित दो वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए, जानें कीमत-फीचर्स

Tue Jul 26 , 2022
नई दिल्ली: आज एक इवेंट में Realme ने अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इस इवेंट में Realme Watch 3 को भी Bluetooth calling सपोर्ट के साथ पेश किया गया. इसके अलावा Buds Air 3 Neo, Buds Wireless 2S Earphones को भी पेश किया गया. इसमें 1.8-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें AI […]