बड़ी खबर

PM मोदी को ट्वीट से ठेस पहुंची हैं, 135 लोगों की मौत से नहीं, TMC प्रवक्ता साकेत गोखले का बड़ा आरोप

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी पुल दुर्घटना स्थल पर जाने से संबंधित ट्वीट के मामले में दो बार गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने पीएम पर भी निशाना साधा और कहा कि वह एक ट्वीट से आहत हैं लेकिन दुर्घटना में हुई मौतों से नहीं. उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, “मोदी एक ट्वीट से आहत हैं. 135 बेगुनाहों की मौत से नहीं.”

उन्होंने कहा, “मुझे बीजेपी के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था, जमानत मिली, फिर से गिरफ्तार किया गया और फिर से जमानत मिली – सभी 4 दिनों के अंतराल में. मैं अपनी स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए माननीय न्यायपालिका का आभारी हूं.” चुनाव आयोग को बीजेपी सहयोगी कहते हुए, उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दूसरी शिकायत चुनाव आयोग द्वारा दायर की गई थी.

बता दें, इससे पहले शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता साकेत गोखले को जमानत दे दी गई थी. सबसे पहले अहमदाबाद साइबर पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में मंगलवार को गोखले को गिरफ्तार कर लिया था और गुरुवार को उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी. लेकिन इसके बाद मोरबी पुलिस ने प्रधानमंत्री से संबंधित ट्वीट को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


15,000 रुपये के मुचलके पर मिली जमानत
शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डी. के. चंद्रानी ने मोरबी ट्वीट मामले में 15,000 रुपये के मुचलके पर गोखले को जमानत दे दी. गोखले ने एक दिसंबर को एक समाचार क्लिप ट्वीट किया था, जिसमें सूचना का अधिकार (RTI) कानून के तहत कथित तौर पर प्राप्त जानकारी के आधार पर दावा किया गया था कि पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.

मंगलवार को पत्र सूचना कार्यालय ने ट्वीट कर दावा किया कि यह जानकारी गलत है. प्रधानमंत्री मोरबी शहर में मच्छू नदी पर औपनिवेशिक काल का एक पुल गिरने के अगले दिन एक नवंबर को गुजरात आए थे. मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी. अहमदाबाद में गोखले के खिलाफ दायर प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) में उन पर जालसाजी और मानहानिकारक सामग्री छापने का आरोप लगाया गया है.

Share:

Next Post

डिप्रेशन पर ज्ञान देकर फंसे PAK वित्त मंत्री, लोग बोले- लोन डिफॉल्ट से बचने के लिए मांग रहे दुआ

Sat Dec 10 , 2022
लाहौर: पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गए. उन्होंने परेशानी और डिप्रेशन को दूर करने से संबंधित एक दुआ ट्वीट किया था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्विटर पर घेर लिया. लोगों ने पाकिस्तान की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्री की खिंचाई कर दी और पूछा की […]