देश

PM मोदी ने किया ज्योतिबा फुले को याद, कहा -उनके संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 19वीं सदी के महान भारतीय विचारक, समाज सेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता ज्योतिराव गोविंदराव फुले (Jyotirao Govindrao Phule) को याद करते हुए कहा कि समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने रविवार को ट्वीट कर कहा, महान समाजसेवी, विचारक, दार्शनिक एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहे। समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।


उल्लेखनीय है कि ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म आज ही के दिन 11 अप्रैल 1827 को हुआ था। उन्हें महात्मा फुले और ज्योतिबा फुले के नाम से जाना जाता है। ज्योतिबा फूले ने महिलाओं के लिए देश का पहला महिला शिक्षा स्कूल खोला था।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया

Sun Apr 11 , 2021
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में तीन आतंकियों (3 Terrorists kill) को मार गिराया गया है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शोपियां का ऑपरेशन (Opration) इसके साथ ही पूरा हो गया है. वहीं अनंतनाग (Anantnag) के बिजबेहरा में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल […]