बड़ी खबर

कोरोना के कारण सभी को अनेक चुनौतियों से जूझना पड़ा – 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी


नई दिल्ली। 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (18th ASEAN-India Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि कोरोना (Corona) महामारी के कारण हम सभी को (Everyone) अनेक चुनौतियों से जूझना पड़ा (Face many challenges)।


ये चुनौतीपूर्ण समय भारत-आसियान मित्रता की कसौटी भी रहा है। कोविड के काल में हमारा आपसी सहयोग, आपसी संवेदना भविष्य में हमारे संबंधों को बल देते रहेंगे। इतिहास गवाह है कि भारत और आसियान के बीच हज़ारों साल से जीवंत संबंध रहे हैं। इनकी झलक हमारे साझा मूल्य, परंपराएं, भाषाएं, ग्रंथ, वास्तुकला, संस्कृति, खान-पान हर जगह दिखती हैं।

वर्ष 2022 में हमारी पार्टनरशिप के 30 वर्ष पूरे होंगे। भारत भी अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। मुझे बहुत हर्ष है कि इस महत्वपूर्ण पड़ाव को हम ‘आसियान-भारत मित्रता वर्ष’ के रूप में मनाएंगे।

Share:

Next Post

डेंगू के इन गंभीर लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा, सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक

Thu Oct 28 , 2021
पिछले कई सालों की तुलना में इस साल पूरे देश में डेंगू के मामले (Dengue cases in india 2021) तेजी से बढ़ रहे हैं। डेंगू बुखार (Dengue fever)डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर (Dengue mosquito) के काटने से फैलता है। डेंगू बुखार की चपेट में बड़े-बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक भी आसानी से आ जाते […]