बड़ी खबर

PM मोदी एक अप्रैल को करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, विद्यार्थियों को देंगे सफलता के मंत्र

नई दिल्ली। 2022 की विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं (board exams) में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस बार भी छात्रों से परीक्षा पर चर्चा (discussion on exam with students) करेंगे. इस बात की जानकारी पीएम ने खुद ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल को इस बार भी छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे. इस दौरान छात्रों से परीक्षा को लेकर संवाद किया जाएगा।

वहीं, परीक्षा पर चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही किया जा चुका है. जिन छात्रों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वो पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे. आपको बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय पिछले चार साल से इसका आयोजन कर रहा है. पीपीसी के पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में एक संवादात्मक ‘टाउन-हॉल’ प्रारूप में आयोजित किए गए थे. चौथा संस्करण पिछले साल 7 अप्रैल को कोरोना की दूसरी लहर के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया था।


प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”परीक्षा पे चर्चा हल्का-फुल्का संवाद होता है और यह हम सभी को परीक्षाओं, पढ़ाई, जीवन एवं अन्य विषयों संबंधी विभिन्न पहलुओं पर बात करने का अवसर देता है. ” परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) कार्यक्रम इस साल एक अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

वहीं, पीएम ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आइए तनावमुक्त परीक्षाओं पर एक बार फिर चर्चा करें. मैं छात्रों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को इस साल एक अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा’ में शामिल होने का आह्वान करता हूं।

Share:

Next Post

Women's Health: महिलाओं में Iron की कमी से होती है ये बीमारी, जानिए 10 Symptoms

Sun Mar 27 , 2022
नई दिल्ली। शरीर के लिए आयरन (Iron ) बहुत जरूरी होता है, मगर महिलाओं (Women’s) की इसकी ज्यादा जरूरत होती है. महिलाओं में आयरन की कमी (iron deficiency in women) के कारण एनीमिया (anemia) का बहुत खतरा होता है. एनीमिया को खून की कमी कहा जाता है, जो कि महिलाओं में पीरियड्स या प्रेगनेंसी (periods […]