बड़ी खबर

प्रधानमंत्री कल जम्मू और कश्मीर में पीएम जय सेहत योजना का करेंगे शुभांरभ

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि 26 दिसम्बर को जम्मू और कश्मीर में पीएम जय सेहत योजना की शुरुआत करेंगे। शनिवार दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई सेहत का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत सभी तरह के स्वास्थ्य कवरेज सुनिश्चित करेगी। इसके साथ आर्थिक जोखिम भी कवर करेगा। लोगों को गुणवत्ता और सस्ती आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होंगी।

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। यह योजना जम्मू-कश्मीर के संघ राज्य क्षेत्र के सभी नागरिकों को निशुल्क बीमा कवर प्रदान करती है। यह जम्मू-कश्मीर के सभी परिवारों को फ्लोटर आधार पर 5 लाख रुपये तक का वित्तीय कवर प्रदान करता है। यह पीएम-जेएवाई के परिचालन विस्तार के लिए 15 लाख (लगभग) अतिरिक्त परिवारों को प्रदान करता है। पीएम-जेएवाई योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल सेवाएं प्रदान करेंगे।

Share:

Next Post

अयोध्या : जनवरी में शुरू हो जाएगा श्री राम मन्दिर का निर्माण कार्य

Fri Dec 25 , 2020
अयोध्या । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव ने बताया कि श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण कार्य जनवरी माह में शुरू होने की उम्मीद है। ऐतिहासिक नागर शैली में बनने वाले प्रस्तावित श्री राम मंदिर की सुरक्षा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रिटेनिंग वॉल का निर्माण कराएगा। इसको लेकर विशेषज्ञों […]