देश व्‍यापार

PNB का फेस्टिव बोनान्जा ऑफर; Home Loan, Car Loan पर नहीं देना होगा ये चार्ज, जेब भी नहीं होगी हल्की

नई दिल्ली, पीटीआइ। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बुधवार को अपने ग्राहकों के लिए ‘फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर’ का एलान किया। बैंक ने कोविड-19 संकट की वजह से लोन की मांग में कमी को देखते हुए इस बोनान्जा ऑफर की पेशकश की है। बैंक के मुताबिक इससे आने वाले समय में मांग में तेजी लाने में मदद मिलेगी। हाल के समय में ब्याज दर के काफी निचले स्तर पर रहने के बावजूद क्रेडिट ग्रोथ सुस्त रही है। ‘फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर’ के तहत बैंक ने हाउसिंग लोन और कार लोन जैसे अहम रिटेल प्रोडक्ट्स पर अपफ्रंट या प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज को माफ करने की घोषणा की है।

बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ”ग्राहक देशभर में मौजूद पीएनबी की 10,897 शाखाओं या डिजिटल माध्यम के जरिए 31 दिसंबर, 2020 तक मौजूद इन आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।”

पीएनबी ने ग्राहकों के लिए कर्ज को किफायती और आसान बनाने के लिए नए और टेकओवर लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ करने का निर्णय किया है।

बैंक ने कहा है, ”होम लोन पर ग्राहकों को अब लोन की राशि के 0.35 फीसद के बराबर प्रोसेसिंग शुल्क (अधिकतम 15,000 रुपये) और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी। कार लोन पर अब ग्राहक कुल लोन अमाउंट के 0.25 फीसद तक की राशि बचा सकते हैं। वहीं, प्रोपर्टी के अगेंस्ट लोन पर कर्ज की राशि के हिसाब से एक लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।”

पीएनबी ने कहा है कि बैंक इस समय 7.10 फीसद की दर से होम लोन और 7.55 फीसद की दर से कार लोन की पेशकश कर रहा है। ये दरें एक सितंबर, 2020 से प्रभावी हैं।

बैंक ने कहा, ”कर्ज के उठाव और ग्राहकों के सेंटिमेंट दोनों पर महामारी के असर के बावजूद बैंक इस बात को लेकर आश्वस्त है कि इस त्योहारी मौसम में ग्राहकों के कुल खर्च में उत्साहजनक रिवाइवल देखने को मिलेगा। इससे बैंक का क्रेडिट पोर्टफोलियो बेहतर होगा और इकोनॉमिक रिकवरी के संदर्भ में भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।”

Share:

Next Post

प्राचीनतम भाषा को संरक्षण देने का फैसला, उत्तराखंड सरकार बसाएगी 'संस्कृत ग्राम'

Wed Sep 9 , 2020
उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand Government) संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए ‘संस्कृत ग्राम’ (Sanskrit Gram) का निर्माण करने जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती दौर में प्रयोग के तौर पर संस्कृत ग्राम का निर्माण चमोली जिले के किमोथा गांव और बागेश्वर जिले के भंटोला में किया गया था. बोलचाल की भाषा के लिए संस्कृत […]