टेक्‍नोलॉजी

Poco M4 Pro 5G फोन बाजार में जल्‍द लेगा एंट्री, FCC लिस्टिंग से सामनें आए ये फीचर्स

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco जल्‍द ही अपना लेटेस्‍ट Poco M4 Pro 5G फोन को लॉन्‍च कर सकती है। लेटेस्ट लीक के अनुसार, यह फोन कथित रूप से FCC लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है, जहां से फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। FCC लिस्टिंग में फोन के स्टोरेज और रैम कॉन्फिग्रेशन व कनेक्टिविटी विकल्प की जानकारी मिली है। नाम से समझ आता है कि यह फोन जून महीने में लॉन्च हुए Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन का सक्सेसर हो सकता है। पोको एम3 प्रो मॉडल 5जी सपोर्ट के साथ आया था, जिसके साथ हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

Simranpal Singh के ट्वीट में जानकारी दी गई है कि Poco M4 Pro 5G फोन FCC लिस्टिंग पर स्पॉट हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन के साथ दस्तक दे सकता है एक 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। कॉन्फिग्रेशन के अलावा, लिस्टिंग में फोन की कनेक्टिविटी संबंधी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक यह फोन 5G NR कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसमें GSM, WCDMA, LTE, 5GHZ Wi-Fi, Bluetooth, NFC, GNSS और FM शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, एफसीसी लिस्टिंग में फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

पुरानी रिपोर्ट का रूख करें, तो पोको एम4 प्रो 5जी फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर भी मौजूद होगा।



पोको एम4 प्रो 5जी को लेकर माना जा रहा है कि यह Poco M3 Pro 5G का सक्सेसर होगा, जो कि भारत में जून महीने में लॉन्च किया गया था। पोको एम4 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन पोको एम3 के अपग्रेड्स हो सकते हैं। पोको एम3 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4 जीबी LPDDR4X रैम दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.05 लेंस का उपयोग करता है। फोन की बैटरी 6,000mAh की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Share:

Next Post

Toyota भारत में जल्‍द लॉन्‍च करेगी ये दो दमदार कार, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Sat Oct 16 , 2021
नई दिल्ली। चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी Toyota फिर से Maruri Suzuki के साथ मिलकर दो धांसू कार लॉन्च करने वाली है, जो कि एमपीवी और मिड साइज सिडैन सेगमेंट की हैं। जी हां, टोयोटा और मारुति सुजुकी के जॉइंट वेंचर की अगली कारें भी टोयोटा ही लॉन्च करेंगी और इनका नाम Toyota Rumion और […]