बड़ी खबर

पीओके की दो बच्चियों ने पार किया एलओसी बॉर्डर, सेना ने सुरक्षित वापसी के शुरू किए प्रयास

नई दिल्ली । ​भारतीय ​​सेना ने पाकिस्तान​ की सीमा पर ​​​​पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास एलओसी से भारत में घुसपैठ कर​ने वाली दो नाबालिग लड़कियों को पकड़ा है​​।​ पीओके की दो लड़कियों ने ​रविवार सुबह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था। ​उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं​​। ​​ ​
​​
​जम्मू के रक्षा ​प्रवक्ता ​ने बताया कि ​पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ​के कहुटा जिले ​के ​अब्बासपुर​ गांव निवासी ​17 साल की लाईबा ज़बैर और सना ज़बैर (13 वर्ष)​ अनजाने में सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में आ गईं​​​​।​ सीमा पर तैनात सेना के जवानों की नजर जब उन पर पड़ी तो अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की​।​ ​हमारे सैनिकों ने ​पूर्ण संयम बरत​ते हुए किशोरियों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए ​उनके सीमा पार करने ​​का पता लगाया।​ जांच-पड़ताल में पता चला ​कि इन लड़कियों ने ​​​पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास ​से बॉर्डर क्रास किया है​।​ सेना ने अब उनकी सुरक्षित वापसी ​के लिए ​प्रयास ​शुरू कर दिए ​हैं​।

Share:

Next Post

PWD ने भेजा बंगला खाली करने का नोटिस, इमरती देवी ने कहा- अभी मेरा...

Sun Dec 6 , 2020
भोपाल। पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) को शासकीय बंगला खाली करने के लिए पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग के कार्यपालन यंत्री ओमहरि शर्मा (Omhari Sharma) ने नोटिस जारी किया है। नवम्बर माह में हुए उपचुनावों में मंत्री इमरती देवी चुनाव हार गई थीं। चुनाव हारने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराज […]