इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर बाईपास पर सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने UP से किया गिरफ्तार

  • प्रतापगढ उत्तरप्रदेश के आरोपी घटना को अंजाम देकर उत्तर प्रदेश में हो गए थे फरार।

इन्दौर (Indore)। शहर मे करीब दो माह पहले रात्रि में बाईपास पर कार ओवरटेक (car overtake on bypass) करने की बात पर, सनसनीखेज हत्याकांड (Sensational murder) के आरोपी सद्दाम खान, शोयब खान, कुलदीप तोमर, रेहान व एक महिला आरोपी को पुलिस ने घटना के तत्काल बाद 24 घंटे मे गिरफ्तार किया गया था। शेष आरोपी के प्रतापगढ उत्तप्रदेश के होने से वह इधर उधर फरार हो गए थे, तो गिरफ्तारी नही की जा सकी थी।

उक्त शेष चारों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिये गये थे। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अभिषेक आनंद एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई और थाना कनाडिया के इस अपराध धारा-307, 302, 147, 148, 149 भादवि 25 आर्म्स एक्ट में प्रतापगढ उत्तरप्रदेश के उक्त आरोपियो की धरपकड हेतु एक टीम गठित कर आवश्यक निर्देश देकर उत्तरप्रदेश भेजी गई।

उक्त टीम द्वारा घटना के आरोपियो चार आरोपियो को चिन्हित कर पकड़ा गया जिन्हे इंदौर लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो विस्तृत पूछताछ करने पर चारो आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया तथा बताया कि जिनमे प्रतापगढ़ के *मुख्य आरोपी देवेश कुमार तिवारी उर्फ चंदन पंडित निवासी मनिपुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ (उ.प्र.) अपने दोस्त श्यामबाबू शुक्ला, ऐश्वर्य प्रतापसिंह अनुज केसरवानी, पियूष त्रिपाठी, गौरव पाण्डेय, विनय पाण्डेय को साथ लेकर ट्रेन से दिनांक 11.8.2023 को इलाहाबाद रेल्वे स्टेशन से उज्जैन ट्रेन से 12.8.2023 के सुबह उज्जैन आये जहां महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद किराये की मारूती कार अर्टिका से उज्जैन से रात्री इंदौर आये थे।


यहाँ हमारे दोस्त सद्दाम तथा उसके साथी शोएब, रेहान, कुलदीप और एक लड़की के साथ सौसा पब गये वहां हम सभी ने पब में में खाना पीना खाया फिर हम Ritz कार व महेन्द्रा XUV500 कार से देर रात इंदौर बायपास पहुँचे जहां एक सफेद TUV 300 कार को ओव्हर टेक करने पर घटना दिनांक 13.8.2023 की रात को सद्दाम तथा उसके साथी शोएब रेहान कुलदीप व हमारा बायपास पर दो व्यक्तियो से झगडा हो गया था सद्दाम शोएब रेहान ने चाकू मारे थे मैने बेल्ट से व श्यामबाबू शुक्ला, ऐश्वर्य प्रतापसिंह अनुज केसरवानी, पियूष त्रिपाठी, गौरव पाण्डेय व एक लड़की ने हाथ मुक्को से मारपीट की थी और बाद में वहां से फरार हो गए थे

पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के फरार चारों आरोपियों (1) देवेश कुमार तिवारी उर्फ चंदन पंडित उम्र 26 साल निवासी मनिपुर जिला प्रतापगढ (उ.प्र.) (2) श्यामबाबू उर्फ आयुश शुक्ला उम्र 24 साल निवासी शीतलमहु मनिपुर जिला प्रतापगढ (उ.प्र.) (3) ऐश्वर्य प्रतापसिंह उम्र 24 साल निवासी पुरेनंदा जिला प्रतापगढ (उ.प्र.) (4) अनुज केसरवानी उम्र 27 साल निवासी शमशेरगंज जिला प्रतापगढ (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया जिन्हे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में कनाड़िया थाना प्रभारी के.पी. सिंह यादव, उनि सचिन आर्य, उनि नरेन्द्र सिंह चौहान, उनि अनिल गौतम, सउनि मुनेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रआर योगेश झोपे, प्रआर अनिल झा, प्रआर नीरज गुर्जर, आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक नीरज जाट, रामभजन आर.के. जंगजीत सिंह, आर.के. अमित सिंह भदोरिया ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Share:

Next Post

जबलपुर में निर्माणधीन ब्रिज गिरने से 1 मजदूर की मौत, 3 घायल

Sat Oct 7 , 2023
जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज (flyover bridge under construction) गिरने से 4 मजदूर मलबे में दब गए। इस दौरान 1 मजदूर की मौत हो गई। जबकि, तीन मजदूर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) करवाया गया है। घटना मदन महल चौराहे की है। […]