बड़ी खबर

विवाहित जोड़े को एक-दूसरे के साथ एवं वैवाहिक रिश्ते से वंचित करना अत्यधिक क्रूरता का काम : दिल्ली हाईकोर्ट


नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने कहा है कि एक विवाहित जोड़े को (A Married Couple) एक-दूसरे के साथ एवं वैवाहिक रिश्ते से (Marital Relationship with Each Other) वंचित करना (Depriving) अत्यधिक क्रूरता का काम है (Is an Act of Extreme Cruelty) । तलाक देने के फैमिली कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी की ।


फैमिली कोर्ट ने पत्नी द्वारा क्रूरता के आधार पर हिंदू विवाह अधिनियम, 1956 की धारा 13 (1) (आईए) के तहत एक पति को तलाक दे दिया था। अदालत ने कहा, ”किसी जोड़े को एक-दूसरे के साथ और वैवाहिक रिश्ते से वंचित किया जाना अत्यधिक क्रूरता का काम है।” दोनों पक्षों की शादी 2012 में हुई थी, लेकिन अलग होने से पहले वे केवल दस महीने तक साथ रहे। दोनों परिवारों द्वारा सुलह कराने के प्रयासों के बावजूद, जोड़े के बीच मतभेद बने रहे, जिससे विवाह में अविश्वास, नाखुशी और अनिश्चितता पैदा हुई।

अदालत ने कहा कि भले ही ये मतभेद व्यक्तिगत रूप से सामान्य वैवाहिक मुद्दों की तरह लग सकते हैं, लेकिन महीनों तक इनका लगातार बने रहना, जिसका कोई समाधान नजर नहीं आता, मानसिक आघात का कारण बना। इसने घर की स्थिति के बारे में पति की निरंतर आशंका को भी उजागर किया, चाहे वह काम पर हो या घर पर। पत्नी के खुद को कमरे में बंद करने की हरकत से पति के मन में उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज होने का डर प्रबल हो गया।

अंत में, अदालत ने पत्नी के कृत्य को क्रूरता माना और पारिवारिक अदालत द्वारा दिए गए तलाक को बरकरार रखा। इसने वैवाहिक रिश्ते में साहचर्य, आपसी विश्वास और एकजुटता के महत्व की ओर इशारा किया, जिसका इस मामले में झूठे निहितार्थों के व्यापक भय के कारण अभाव था।

Share:

Next Post

इंदौर बाईपास पर सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने UP से किया गिरफ्तार

Sat Oct 7 , 2023
प्रतापगढ उत्तरप्रदेश के आरोपी घटना को अंजाम देकर उत्तर प्रदेश में हो गए थे फरार। इन्दौर (Indore)। शहर मे करीब दो माह पहले रात्रि में बाईपास पर कार ओवरटेक (car overtake on bypass) करने की बात पर, सनसनीखेज हत्याकांड (Sensational murder) के आरोपी सद्दाम खान, शोयब खान, कुलदीप तोमर, रेहान व एक महिला आरोपी को […]