इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विजयवर्गीय ने हाईटेक कार्यालय का शुभारंभ कर महिला दिवस पर महिलाओं को दी बधाई

इंदौर (Indore)। विधानसभा एक में रहवासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए विधायक कैलाश विजयवर्गीय आज अपने हाईटेक कार्यालय का उद्घाटन करने जा रहे हैं। जब विजयवर्गीय दो नंबर के विधायक हुआ करते थे, तब उन्होंने अपने घर पर ही पूरा कार्यालय बना रखा था, जिसमें शासकीय विभाग, नगर निगम, चिकित्सा, शिक्षा आदि से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाता था। बाद में उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने तीन नंबर के विधायक रहते तीन नंबर में कार्यालय खोला था। अब एक नंबर विधानसभा के लोगों के लिए भी इसी तरह का कार्यालय किला मैदान के सामने खोला जा रहा है।


इस कार्यालय में क्षेत्र के लोगों की समस्या को लेकर अलग-अलग विभागों से फोन नंबर पर सामंजस्य स्थापित किया जाएगा और कार्यालय के माध्यम से ही उनकी समस्याओं का निपटारा हो जाएगा। चूंकि एक नंबर विधानसभा बड़ी होने के कारण लोगों को अपनी समस्याओं के लिए कहीं झोनल कार्यालय तो कहीं चिकित्सा के लिए बड़े अस्पतालों के चक्कर काटना पड़ते हैं। आज शाम 4 बजे कार्यालय का शुभारंभ होना है, जिसमें भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे । कार्यालय के लिए 15 से 20 लोगों का स्टाफ रखा गया है। साथ ही पुलिस प्रशासन का एक-चार का दस्ता भी मौजूद रहेगा।

Share:

Next Post

विधायक रोहित पवार के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, चीनी फैक्ट्री में लगाया ताला

Fri Mar 8 , 2024
मुंबई: महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate in Maharashtra) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. शरद पवार (Sharad Pawar) के पोते और विधायक रोहित पवार (MLA Rohit Pawar) की बारामती एग्रो कंपनी द्वारा खरीदी गई कन्नड़ सहकारी चीनी फैक्ट्री को ईडी ने जब्त कर लिया है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यह ईडी की […]