उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

20 दिन पूर्व षड्यंत्र पूर्वक हत्या करने वाले तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में

  • बयाना लेने के बाद प्रहलाद ने जमीन बेचने से इंकार किया इसलिए अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर टै्रक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी

आगर मालवा। 20 दिन पूर्व ग्राम कांकर में अज्ञात टै्रक्टर से कुचल जाने से ग्रामीण प्रहलाद पिता भागीरथ मालवीय 45 वर्ष की मौत हो गई थी। पहली नजर में एक्सीडेंट के इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने षडयंत्र पूर्वक हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता पुत्रों को गिरफ्तार कर घटना में उपयुक्त ट्रैक्टर व बाईक बरामद करने में सफलता पाई है। आरोपी ने प्रहलाद की ट्रैक्टर से कुचलकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि उसनेे अपनी आधा बीघा जमीन बेचने का सौदाकर आरोपी को जमीन बेचने से इंकार कर दिया था और आरोपी के लड़के के साथ उसकी बेटी की शादी भी नहीं कर रहा था। घटना 7 सितम्बर की रात 8 बजे ग्राम कांकर में हुई। जब प्रहलाद अपने खेत की मेड पर खाट पर सो रहा था, तभी एक अज्ञात ट्रेक्टर चालक अपना ट्रेक्टर तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व प्रहलाद पर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिस पर कोतवाली थाना आगर ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया था।


मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी ज्योति उमठ बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रणजीत सिंगार के नेतृत्व में पुलिस टीम कोतवाली आगर ने घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया तो घटनास्थल से एक मोबाईल फोन जप्त किया गया, जिसके आधार पर पुलिस को मामला संदेहास्पद लगा तथा प्रकरण को गंभीरता से लेकर सूक्ष्मता से विवेचना की गई एवं गुप्त तरीके से जानकारी इकठ्ठा की गई एवं साक्षियों के पृथक-पृथक कथन लिए गए जिसके आधार पर संदेही निर्भयसिंह पिता हीरालाल मालवीय, रामेश्वर पिता निर्भयसिंह मालवीय, दिनेश पिता निर्भयसिंह मालवीय निवासीगण काकंर से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने प्रहलाद की ट्रेक्टर चढाकर हत्या करना कबूल किया। मौजूदा साक्ष्य के आधार पर तीनों आरोपी खिलाफ प्रकरण शनिवार को आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त एक ट्रेक्टर व एक मोटर सायकल भी जप्त की गई है। घटना को उजागर करने में थाना प्रभारी कोतवाली आगर रणजीत सिंगार, उनि भूपेन्द्रसिंह गुर्जर, मोतीराम चौधरी, सउनि रमेशचन्द्र नायक, प्रआर राकेश शर्मा, आर. पुष्पेन्द्रसिंह, तोफानसिंह, हरिओम नागर, बबिता परचौया की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Next Post

'भारत बंद' का समर्थन करने पहुंचे दिल्‍ली PCC अध्यक्ष अनिल चौधरी का विरोध, किसान बोले- यहां से उठो

Mon Sep 27 , 2021
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (central government) के नये तीन कृषि कानूनों (agricultural laws) के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के भारत बंद से न सिर्फ दिल्‍ली-एनसीआर की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था (Delhi-NCR traffic system) चौपट हो गयी है बल्कि रेलवे ट्रैक पर कब्‍जा करने के साथ दिल्‍ली-अंबाला रूट की कई ट्रेनें कैंसिल हो गयी है. […]