उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

ATM तोडऩे से पहले ही Police ने पकड़ा

  • देर रात तारामंडल के समीप सादी वर्दी में पहुँचे आरक्षक ने 4 बदमाशों को औजारों के साथ पकड़ा

उज्जैन। बीती रात नानखेड़ा थाने के उपनिरीक्षक ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर जा रहे थे। इस दौरान तारामंडल के समीप चार युवक संदिग्ध दिखे जिस पर सेट पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया और चारों को गिरफ्तार किया। आरोपी एटीएम लूटने की तैयारी कर रहे थे।
नानाखेड़ा थाने के उपनिरीक्षक रामलाल भगत कल रात 11 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद सादी डे्रस में अपने घर जा रहे थे। जब वे तारा मंडल के समीप से गुजरे तो उन्हें चार युवक संदिग्ध नजर आए। इस पर उन्होंने सेट पर सूचना देकर थाने से पुलिसकर्मियों को बुला लिया। पुलिस टीम के आते ही चारों युवकों को पकड़ लिया तथा उनके झोले की तलाशी ली तो उसमें से पेंचकस, मिर्च पावडर, रस्सी और चाकू सहित अन्य औजार बरामद हुए। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम पंकज उर्फ बाली निवासी संजय नगर, राहुल उर्फ गाँधी निवासी तारामंडल, कुणाल उर्फ किशोर निवासी संजय नगर और रीति पिता किशोर निवासी संजय नगर बताए। आरोपियों ने बताया कि वे ट्रेजर बाजार क्षेत्र में लगे एटीएम को लूटने की तैयारी में थे। पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी ले ली है तथा उनका अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

Share:

Next Post

Tokyo Olympics 2021: खेल गांव में दो और एथलीट हुए कोरोना पॉजिटिव, अब तक तीन खिलाड़ी संक्रमित

Sun Jul 18 , 2021
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना संकट के बादल और गहराते जा रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक के खेल गांव में दो और एथलीट कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना संक्रमण का अब तक का यह तीसरा मामला है। इससे पहले भी एक एथलीट कोरोना पॉजिटिव हो गया था। टोक्यो अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित एथलीटों को […]