इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिस कमिश्नर हुए लेट, तो दोनों एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने लिया बाइक राइड का मजा

  • यातायात पुलिस ने लोगों को किया हेलमेट के लिए जागरूक, निकाली रैली

इंदौर। यातायात पुलिस की हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए कल जब इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को आने में देर हुई, तो पहले पहुंचे दोनों एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बुलेट की राइड कर ली। हेलमेट को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बीच कल इंदौर यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख इलाकों में हेलमेट जागरूकता रैली निकाली। डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड से निकाली जाने वाली इस हेलमेट रैली का समय यूं तो साढ़े ग्यारह बजे से था, लेकिन इंदौर पुलिस कमिश्नर के एक वीसी में होने से जागरूकता रैली को उनके आने के बाद पौने एक बजे हरी झंडी दिखाई गई।


इससे पहले शहर के दोनों एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया और राजेश हिंगणकर ने हेलमेट पहनकर बाइक राइड का मजा लिया। दोनों ही अधिकारी बुलेट से डीआरपी लाइन से बाहर सडक़ पर निकले और राइड के बाद लौटे। यातायात पुलिस की ये हेलमेट जागरूक रैली मरीमाता होते हुए बड़ा गणपति, महू नाका, गंगवाल, भंवरकुआं, नवलखा, गीता भवन होते हुए पलासिया सेल्फी पॉइंट पहुंची। रैली में अधिकारियों सहित 200 से ज्यादा यातायातकर्मी और बाइक राइडर्स क्लब के सदस्य शामिल हुए।

Share:

Next Post

अब राजबाड़ा के व्यापारियों का विरोध, फुटपाथी दुकानदारों ने बिगाड़ दिया राजबाड़ा का ट्रैफिक

Mon Oct 17 , 2022
अनुमति देने के बाद चारों ओर बेतरतीब लग गई दुकानें इंदौर। दीपोत्सव (Deepotsav) के पहले के अंतिम रविवार (Sunday) को कल पूरे शहर में लोग खरीदारी के लिए उमड़ पड़े। राजबाड़ा क्षेत्र (Rajbara area) में बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे, लेकिन यहां फुटपाथ (footpath) पर बेतरतीब तरीके से लगी दुकानों ने पूरे बाजार का ट्रैफिक […]