खेल

क्या यह विराट कोहली का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है? बचपन के कोच ने किया खुलासा

मुंबई। सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज धमाकेदार हो चुका है। इस टूर्नामेंट (Tournament) में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ खेलने वाली है। यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न (Melbourne) के मैदान पर खेला जाने वाला है।

वहीं, टी 20 वर्ल्ड को शुरू होने से पहले से कुछ खिलाड़ियों के बारे में क्रिकेट के गलियारों में उन खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा होने लगी जिनका यह आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है। इन खिलाड़ियों की सूची में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी नाम था। 5 नवंबर को कोहली 34 साल के हो जाएंगे और तीनों फॉर्मेट के वर्कलोड और उनकी फॉर्म को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं।



विराट कोहली के बचपन के कोच ने कहा ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह विराट कोहली के लिए आखिरी टी 20 विश्व कप नहीं होगा। वह लंबे समय तक टीम इंडिया की सेवा करेंगा। अपने फॉर्म, फिटनेस और रन बनाने और मैच जीतने की भूख के साथ, मुझे उम्मीद है कि वह अगले टी 20 विश्व कप में भी दिखाई देंगे।’

उनका मानना है कि ‘कोहली ने एक बड़े दुबले पैच को पार कर लिया है और हर कोई उनके प्रदर्शन को जानता है। वह तरोताजा दिख रहा है और अच्छा करने के लिए उत्सुक है। मुझे उम्मीद है कि अगर भारत इस टी20 विश्व कप को जीतना चाहता है तो वह अहम भूमिका निभाएगा।’
बता दें, एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। मगर इस टूर्नामेंट में ना सिर्फ उन्होंने अपनी लय हासिल की बल्कि अपने शतक के सूखे को भी खत्म किया। कोहली ने 1020 दिन के बाद अपने करियर का 71वां शतक अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा। उम्मीद है ऑस्ट्रेलिया में भी वह अपनी इस फॉर्म को जारी रखेंगे।

Share:

Next Post

पुलिस कमिश्नर हुए लेट, तो दोनों एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने लिया बाइक राइड का मजा

Mon Oct 17 , 2022
यातायात पुलिस ने लोगों को किया हेलमेट के लिए जागरूक, निकाली रैली इंदौर। यातायात पुलिस की हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए कल जब इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को आने में देर हुई, तो पहले पहुंचे दोनों एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बुलेट की राइड कर ली। हेलमेट को लेकर चलाए जा रहे […]