इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डीवीआर देखकर गोलीकांड में पुलिस ने अब तक 15 को किया नामजद

  • चार गिरफ्तार, बाकी आरोपियों के घरों पर छापे, कई ने शहर छोड़ा

इंदौर। लगातार गुंडों (Goons) के घर छापामारी की जा रही है। इसके चलते बदमाश भूमिगत हो गए हैं। पुलिस (Police) ने इस मामले में अब तक 15 लोगों को नामजद कर दिया है, जबकि चार की गिरफ्तारी हो चुकी है।
कुछ दिन पहले सिंडिकेट के ऑफिस में अहातों को लेकर शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर ( Arjun Thakur) को गोली मार दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में हेमू ठाकुर, चिंटू ठाकुर और कुख्यात बदमाश सतीश भाऊ (Satish Bhau) के अलावा बाकी लोगों को अन्य में आरोपी बनाया था। इनमें से चिंटू और सतीश भाऊ (Satish Bhau) पुलिस (Police) की रिमांड पर हैं, जबकि प्रमोद और गेहलोद को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि पुलिस (Police) वहां से जब्त डीवीआर (DVR) का लगातार परीक्षण कर रही है। इस मामले में अब तक 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया जा चुका है। संख्या कुछ और भी बढ़ सकती है। इसके अलावा प्रमुख आरोपी हेमू ठाकुर और सिंह की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा भाऊ गिरोह से जुड़े सभी आरोपियों के घर पुलिस (Police) लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। इसके चलते कुछ बदमाश भूमिगत हो गए हैं। सतीश भाऊ (Satish Bhau) के एक प्रमुख गुर्गे सत्यनारायण लुनिया को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है। उससे गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से अभी तक चार पिस्टल जब्त की हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये लोग किसके माध्यम से अवैध हथियार मंगवाते थे।


Share:

Next Post

40 करोड़ की चिटफंड कम्पनी के ठगोरे चढ़े ईओडब्ल्यू के हत्थे

Sat Jul 24 , 2021
रियल इस्टेट की कम्पनियां बनाकर छोटे निवेशकों को लगाया चूना… इंदौर सहित प्रदेशभर में फैलाया ठगी का नेटवर्क इंदौर। एक तरफ गृह निर्माण संस्थाओं पर कब्जा कर भूमाफियाओं (Land Mafia) ने पीडि़तों को ठगा, वहीं दूसरी तरफ रियल इस्टेट की कई बोगस कम्पनियों ने भी चूना लगाया। इन्हीं में बीएनपी रियल इस्टेट और एलाइड लिमिटेड […]