उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दशहरा मैदान पर Police, Home Guard और SF की परेड रिहर्सल शुरू

  • स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह की तैयारियां

उज्जैन। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर इस बार भी कोरोना गाईड लाईन के अनुसार आयोजित होगा। इसमें होमगार्ड और पुलिस जवानों की परेड के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी होंगे। आयोजन को लेकर अधिकारियों ने रूपरेखा पर विचार किया। आज सुबह दशहरा मैदान पर पुलिस जवानों ने परेड की रिहर्सल शुरू कर दी।
एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार पुलिस, होमगार्ड, एसएएफ आदि द्वारा परेड का आयोजन किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा सन्देश का वाचन होगा। आयोजित बैठक में उन्होंने नगर निगम को आयोजन को देखते हुए विभागीय व्यवस्था करने का कहा, साथ ही लोक निर्माण विभाग को मैदान पर चूरी डलवाकर मैदान को ठीक करने व बेरिकेटिंग करने, उद्यान विभाग को साज-सज्जा करने, विकास प्राधिकरण को माइक व्यवस्था करने, शिक्षा विभाग को कार्यक्रम के संचालन की व्यवस्था करने और जिला पुलिस बल को परेड की व्यवस्था करने एवं अन्य विभागों को विभाग से सम्बन्धित व्यवस्थाएं करने के लिये कहा। समारोह में सम्मानित होने वाले कर्मचारियों को क्रम अनुसार बैठाने के लिए भी कहा गया। इस बार का आयोजन भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए तय गाईड लाईन के मुताबिक ही होगा।

Share:

Next Post

Nagpanchami पर्व पर दर्शन केवल Online Live होंगे, सामान्य दर्शन प्रतिबंधित रहेगा

Wed Aug 11 , 2021
उज्जैन। नागपंचमी पर्व पर 13 अगस्त को भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन कोरोना गाईड लाइन के मद्देनजर केवल लाईव ऑनलाइन ही हो पायेंगे। सामान्य दर्शन प्रतिबंधित रहेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उक्त निर्णय पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी महाराज एवं महाकालेश्वर प्रबंध समिति की सहमति से लिया गया है। नागपंचमी के दिन […]