बड़ी खबर

3 रेलवे स्टेशन और अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की पुलिस को फोन पर मिली धमकी

मुंबई।  पुलिस को शहर के तीन बड़े रेलवे स्टेशन और बॉलीवुड के शहंशा अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल (Mumbai Bomb Threat Call)  आए हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), भायखला, दादर रेलवे स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के जुहू स्थित बंगले पर रखे गए हैं।


पुलिस ने इन सभी जगहों पर कड़े सुरक्षा इंतजामात कर दिए हैं। साथ ही सभी जगहों की सरकारी रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ तलाशी कि जिसमे अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल मामले की कड़ी जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

620 अरब डॉलर के पार पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार में भी उछाल

Sat Aug 7 , 2021
नई दिल्ली। पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। यह आयात को समर्थन देने के लिए आर्थिक संकट की स्थिति में अर्थव्यवस्था को बहुत आवश्यक मदद उपलब्ध कराता है। 30 जुलाई 2021 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.427 अरब डॉलर बढ़कर 620.576 अरब डॉलर के […]