जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

पुलिस ने दो तस्करों से जब्त किया डोडाचूरा और अफीम

मंदसौर। सीतामऊ पुलिस (Sitamau Police) ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक तस्कर को चौराहे से तो दूसरे तस्कर को घर से पकड़ा है। दोनों के पास से कुल 70 किलो डोडाचूरा और तीन सौ ग्राम अफीम मिली है।



सीतामऊ पुलिस (Sitamau Police) ने बताया कि सूचना मिलने पर बुधवार को सुवासरा रोड स्थित सेमलिया रानी फंटा पर दबिश दी गई। यहां एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम अशोक पुत्र रामलाल विश्नोई ( 25) नि0 गोदरा की धाणी लक्ष्मणपुरा धोरावास थाना जाम्बा जिला जोधपुर राजस्थान बताया।

तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद ट्रॉली बेग में पद्रह किलो डोडाचूरा मिला। पूछताछ में उसने बताया कि डाडाचूरा दुर्गाशंकर पुत्र बाबरू कुमावत निवासी ईशाकपुर थाना सीतामऊ जिला मंदसौर से लाया था। वहीं दुर्गाशंकर के द्वारा ही यात्री प्रतिक्षालय पर छोडा गया था। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते दुर्गाशंकर के घर पर घेराबंदी कर दबीश दी। यहां से चार काले रंग के कट्टों में भरा 55 किलोग्राम डोडाचूरा एवं 300 ग्राम अफीम जब्त की गई। दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है।

 

Share:

Next Post

यूपी के नए DGP होंगे मुकुल गोयल, आदेश जारी

Wed Jun 30 , 2021
लखनऊ। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मुकुल गोयल(IPS Officer Mukul Goyal) उत्तर प्रदेश के नए पुलिस प्रमुख new police chief of uttar pradesh (DGP) होंगे. मुकुल गोयल (Mukul Goyal) के डीजीपी (DGP) पद पर तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं. गोयल अब डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की जगह लेंगे जो आज बुधवार को […]