भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

निजी स्कूलों की निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 9 जुलाई

भोपाल। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत, सत्र 2021-22 में निजी स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 9 जुलाई 2021 तक किए जा सकेंगे। पूर्व में यह तिथि 30 जून निर्धारित थी। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि छात्र-हित को ध्यान में रखते हुए सत्र 2021-22 के निःशुल्क प्रवेश की गतिविधियों के लिए संशोधित समय-सारणी जारी की गयी है।

क्र.

गतिविधियॉ

समय-सीमा

1

पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार के लिए विकल्प

9 जुलाई 2021 तक

2

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती डाउनलोड कर तथा मूल दस्तावेजों से सत्यापन केन्द्रों मे सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन कराना।

10 जुलाई 2021 तक

3

रेण्ड़म पद्वति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन और चयनित आवेदको को एसएमएस द्वारा सूचना।

16 जुलाई 2021

4

जिस बच्चे को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन हुआ है, उसके द्वारा पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करना।

16 से 26 जुलाई 2021 तक

 

श्री धनराजू ने बताया कि आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/Rte Portal पर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध है। इस संबंध में संशाधित समय सारिणी जारी करते हुए सभी ज़िला कलेक्टर्स एवं अन्य अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिये हैं।

Share:

Next Post

पुलिस ने दो तस्करों से जब्त किया डोडाचूरा और अफीम

Wed Jun 30 , 2021
मंदसौर। सीतामऊ पुलिस (Sitamau Police) ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक तस्कर को चौराहे से तो दूसरे तस्कर को घर से पकड़ा है। दोनों के पास से कुल 70 किलो डोडाचूरा और तीन सौ ग्राम अफीम मिली है। सीतामऊ पुलिस (Sitamau Police) ने बताया कि सूचना मिलने पर बुधवार को सुवासरा रोड […]