इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रेत माफियाओं को पुलिस ने घेरा, कई डंपर जब्त


पश्चिम क्षेत्र के 3 एएसपी भारी पुलिस बल के साथ रेती मंडी से लेकर पूरे रिंग रोड़ पर हुए तैनात
इंदौर। बिना रॉयल्टी के खनिज का परिवहन करने वालों के खिलाफ आज सुबह से शहर की अलग-अलग रेत मंडी में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। राजेन्द्र नगर रेत मंडी से 2 गाडिय़ां बिना रॉयल्टी के पकड़ी गईं।


एसपी महेश जैन ने बताया कि लम्बे समय से जानकारी मिल रही थी कि महू से लेकर इंदौर तक बायपास पर कई डंपर और ट्रक सरकार को रॉयल्टी चुकाए बिना दौड़ रहे हैं। इस पर आज तडक़े 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में टीमें लगाई गई थीं। महू में एएसपी अमित तोलानी के नेतृत्व में टीम ने कई गाडिय़ों की जांच की। इस दौरान जिन गाडिय़ों के दस्तावेज नहीं मिले और वे बिना रॉयल्टी दौड़ रही थीं उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा एएसपी प्रशांत चौबे, राजेश व्यास की टीमें बायपास, चोइथराम रेत मंडी में ट्रक और डंपरों को चैक करती रहीं। कुछ गाडिय़ां बिना रॉयल्टी चुकाए ही रेत का परिवहन कर रही थीं। इस पर उनके मालिकों के खिलाफ राजेन्द्रनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। एसपी ने बताया कि कुछ गाडिय़ां पालदा क्षेत्र ब्रिज के नीचे खड़ी मिलीं। रेत से भरी गाडिय़ों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर रेत का परिवहन अवैध रूप से करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।

Share:

Next Post

नार्थ तोड़ा में श्वानों का आतंक

Fri Jan 29 , 2021
एक दर्जन लोगों को बनाया शिकार, पूर्व में महिला की हो चुकी मौत, एक की हालत गंभीर इंदौर। नार्थ तोड़़ा में श्वानों ने आतंक मचाकर रखा है। यहां के एक दर्जन लोग श्वानों के काटने के चलते बिस्तर पर पड़े हैं। रहवासी गणपत यादव का कहना है कि बीते तीन से चार दिनों के अंदर […]