इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जब चिडिय़ा चुग गई कांग्रेस का खेत, तब खुल रही है नेताओं की नींद


सोशल मीडिया पर जब भाजपा का हो गया पूरा कब्जा तब 5 लाख वॉलेंटियर तैयार करने का कांग्रेस ने किया दावा
इन्दौर, राजेश ज्वेल। ट्वीटर की चिडिय़ा इन दिनों सबसे अधिक सक्रिय है, जिसके चलते देश और दुनिया में बवाल मचते रहे हैं। किसान आंदोलन में भी विदेशी हस्तियों द्वारा किए गए ट्वीट चर्चा में रहे हैं। ट्वीटर सहित सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म पर भाजपा और उनके समर्थित संगठनों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और अब सब कुछ गंवाने के बाद कांग्रेस नेताओं की नींद खुल रही है। अब दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस सक्रिय होगी और 5 लाख वॉलेंटियर्स तैयार किए जाएंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया केम्पेन की शुरुआत भी की है और भाजपा की तरह मिस्ड कॉल कर जुडऩे का अनुरोध भी किया है। भाजपा तो अपनी अधिकांश लड़ाई सोशल और गोदी मीडिया के जरिए पूरी ताकत से लड़ रही है, जिसके चलते देश-प्रदेश में कांग्रेस का लगातार सफाया होता जा रहा है।


एक ट्वीट से ही कितना बवाल हो सकता है इसका पता अभी किसान आंदोलन में चल गया, जब विदेशी गायिका रिहाना ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया, जिसको लेकर देश की राजनीति में भी भूचाल आ गया और विदेश मंत्रालय को सफाई के साथ एडवाइजरी भी जारी करना पड़ी। पिछले कुछ वर्षों में भाजपा और उसके संगठनों ने ट्वीटर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर कब्जा कर लिया है और उसका आईटी सेट अत्यंत ही ताकतवर हो गया है, जिसमें पेशेवर लोग काम करते हैं। दूसरी तरफ केन्द्र की सरकार से लेकर राज्यों की सरकार गंवाने और लगातार हर मोर्चे पर पिटने के बावजूद कांग्रेस के आलाकमान से लेकर अन्य नेताओं को सोशल मीडिया की महत्ता समझ में ही नहीं आई। अब मध्यप्रदेश कांग्रेस का दावा है कि वह इंटरनेट मीडिया के जरिए जनता तक अपनी बात पहुंचाएगी, जिसके चलते आईटी और सोशल मीडिया का दावा है कि मिस्ड कॉल, व्हाट्सएप और ई-मेल के जरिए लोग जुड़ सकेंगे। हर विधानसभा में 200 और लोकसभा क्षेत्र में दो हजार कार्यकर्ताओं को इस तरह से जोड़ा जाएगा। कल भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कार्यक्रम की शुरुआत की और इस संबंध में एक पोस्टर भी जारी किया। वहीं 5 लाख वॉलेंटियर भी तीन महीने में सोशल मीडिया के माध्यम से तैयार करने का दावा किया गया है। श्री वर्मा का कहना है कि वर्तमान में देश-प्रदेश में जो हालात चल रहे हैं उसकी जमीनी हकीकत सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस और उससे जुड़े तमाम संगठन, जिसमें महिला कांग्रेस, सेवा दल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सभी जनता को उसकी हकीकत बताएंगे। सोशल मीडिया पर भाजपा और उसके संगठन इतने ताकतवर हो गए हैं कि किसी भी घटना के चंद सेकंड-मिनट के बाद ही उसका जोर-शोर से प्रसारण कर दिया जाता है, जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से लेकर नेहरू-गांधी तक की गलतियों को उजागर किया जाता है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया कैम्पेन में समाज के सभी वर्गों को जोड़ रखा है और बकायदा उनके लिए अलग-अलग व्हाट्सग्रुप, फेसबुक पेट बना रखे हैं। अब देखना है कांग्रेस कितना सामना सोशल मीडिया कर पाती है।

 

Share:

Next Post

INDORE : इसी सप्ताह से हटाए जाएंगे बाधक निर्माण

Wed Feb 10 , 2021
मच्छी बाजार के सवा सौ परिवारों को आज लॉटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटित करेंगे इन्दौर। मच्छी बाजार क्षेत्र में सड़क में बाधक बन रहे 125 परिवारों को आज ड्रॉ के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। इसी सप्ताह उन्हें शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सरवटे टू गंगवाल सड़क और अन्य कार्य में […]