आचंलिक

खबर के बाद जागी पुलिस… नशेडिय़ों को खदेड़ा, आबकारी विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

सिरोंज। खबर के बाद एसडीओ ,टीआई और पुलिस बल ने शराब दुकान के बाहर बैठकर शराब पीने वाले शराबियों को रात में खदेडऩे का काम किया तो उनमें हड़कंप मच गया। दिन में उसी तरह की स्थिति फिर से बन गई। शहर में खुलेआम सीएम के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है प्रतिबंध के बाद भी शराब दुकानें के बाहर एवं खुलेआम सड़कों पर बीच बैठकर शराबियों के द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है ।कई तो मुख्य सड़कों पर शराब पीकर गदर भी लगाते हैं । दिन भर विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है। हैरानी की बात है सीएम के गृह जिले में ही इस तरह से नियमों की अनदेखी हो रही है तो अन्य जगह क्या हालात होंगे इस बात का अंदाजा भी आसानी लगाया जा सकता है । इस खबर को हमारे संवाददाता öारा प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया था इसके बाद पुलिस प्रशासन ने तो अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए शुक्रवार की रात्रि में शराब दुकान के बाहर बैठकर शराब पी रहे शराबियों को खदेडऩे का काम किया ।
आबकारी विभाग के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान – मुख्य रूप से इन पर कार्रवाई करने का अधिकार आबकरी विभाग के पास संबंधित विभाग के अधिकारी अभी भी कार्रवाई करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं । इनके द्वारा खुलेआम सीएम के आदेशों को मजाक बनवाया जा रहा है अधिकांश शराब दुकानों के बाहर बैठकर शराब पी रहे हैं सड़कों पर खुलेआम शराब पीने का काम किस तरह के हर दिन मामले सामने आ रहे हैं। फिर भी अधिकारी तो किसी भी तरह की कार्रवाई करने नहीं आ रहे हैं इस बात से लगा सकता है कि विभाग के अधिकारी सीएम के निर्देशों को हल्के में लेते हैं उन्हें किसी की कोई चिंता नहीं है।



वहीं खबर के बाद पुलिस महकमा कार्रवाई करने के लिए पहुंचा। आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते खुलेआम शराब दुकानों तथा सड़क पर बैठकर शराबी शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं । इन पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने की जरूरत जिम्मेदार बिभाग के अधिकारी नहीं उठा रहे हैं। । इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद आबकारी विभाग ने तो कार्रवाई नहीं की पर पुलिस प्रशासन ने दारू वालों को शराब दुकान के बाहर व सड़कों के आसपास बैठे मिलने पर खदेडऩे का काम किया । एसडीओपी सौरभ ,तिवारी, थाना प्रभारी मनोज दुबे के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे । उन्होंने सड़कों के आसपास बैठे लोगों को खड़े होते भी जमकर खरी-खोटी सुनाई आगे से यदि इस तरह से कोई नजर आया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी इसके बाद भगदड़ की स्थिति में लोग इधर-उधर गली मोहल्लों में भागते हुए दिखाई दिए। पिछले कुछ दिनों से शराब दुकानों के बाहर और सड़क पर खुलेआम बैठकर शराब पीने का काम किया जा रहा है। जबकि सीएम के द्वारा इस तरह से खुले में शराब पीने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ऐसा करने पर जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देशों का पालन विकासखंड में नहीं हो रहा जिसकी खबर 2 दिन पहले हमारे संवाददाता öारा प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया था। इसके बाद पुलिस महकमा जरूर कार्रवाई करने पहुंचा लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी अभी भी गहरी नींद में सोए हुए हैं उन्हें सीएम के निर्देश की कोई चिंता नहीं है खुलेआम उनके आदेश की धज्जियां जरूर आबकरी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उड़ाते हुए नजर आ रहे है।

Share:

Next Post

नामदेव समाज के द्वारा निर्मित भव्य सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण

Sun May 14 , 2023
गंजबासौदा। नामदेव समाज समिति द्वारा आयोजित भव्य सामुदायिक भवन का लोकार्पण व सामाजिक मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लीना संजय जैन मौजूद रही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजेंद्र नामदेव मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गंज बासौदा […]