देश राजनीति

अमरनाथ यात्रा पर राजनीति शुरू, शिवसेना ने लगाए आरोप


जम्मू । कोरोना वायरस के चलते इस साल रद्द की गयी अमरनाथ यात्रा पर राजनीति शुरू हो गयी है. जम्मू में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर देश भर के शिव भक्तों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई के नेताओं नेअमरनाथ यात्रा को रद्द करने के निर्देशों को लेकर प्रशासन पर श्रद्धालुओं को गुमराह करने और आस्था को ठेस पहुंचाने के साथ लाखों करोड़ों रूपयों को पानी में बहाने का आरोप लगाया है.

शिवसेना के प्रदेशाध्यक्ष मनीष साहनी ने कहा कि प्रशासन ने पहले 21 जुलाई को यात्रा शुरू होने का ढिंढोरा पीटा और बुधवार देर शाम यात्रा को रद्द करने के निर्देश जारी कर दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह फैसला उनके निर्णय लेने की कमजोरी और कन्फ्यूजन को साबित करता है.

साहनी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को कोरोना के निर्देशों का पालन करते हुए इसके साथ जीने की सलाह देते हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन भी बाजार, माल, रेस्तरां यहां तक कि पार्क समेत पर्यटक स्थलों तक को खोलने के निर्देश जारी कर चुका हैं. मगर धार्मिक यात्राओं को लेकर प्रशासन की सोच सकारात्मक नहीं बन पा रही.

मनीष साहनी ने कहा कि वह कोरोना संकट को भली-भांति समझते हैं और किसी तरह के जोखिम के पक्ष में नहीं हैं. मगर प्रशासन के आखिरी समय पर यात्रा रद्द करने के फैसले ने उन्हें निराश किया हैं. साहनी ने पवित्र श्री अमरनाथ गुफा से रोजाना लाइव आरती और दर्शन का स्वागत किया.

Share:

Next Post

भारत ने किया दुनिया भर के कई देशों का भरोसा अर्जित : अमेरिका

Thu Jul 23 , 2020
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि भारत ने अमेरिका समेत दुनिया भर के कई देशों का भरोसा अर्जित किया है। भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को चीन से अपनी ओर आकर्षित कर सकता है और चीन की कंपनियों पर अपनी निर्भरता कम कर सकता है। अमेरिका भारत व्यवसाय परिषद (यूएसआईबीसी) द्वारा […]