मनोरंजन

Raj Kundra Arrest: वी ट्रांसफर के जरिए विदेश भेजी जाती थीं पोर्न फिल्में, राज कुंद्रा ऐसे चलाते थे ये गोरखधंधा

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस ने सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. राज कुंद्रा पर सॉफ्ट पॉर्न फिल्म बनाने के अलावा बनाकर ऐप पर अपलोड करने का आरोप है. आज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस का दावा है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. पुलिस ने वीडियो अपलोड करने वाले उमेश कामथ (Umesh Kamath) को भी गिरफ्तार कर लिया है.

फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच ने मुंबई में सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी फिल्में बनाने और कुछ ऐप्स के जरिए उन्हें पब्लिश करने का मामला दर्ज किया गया था. जिसकी जांच में राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम सामने आया था. कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का आरोप है. क्राइम ब्रांच की FIR के मुताबिक राज कुंद्रा ही इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं. पुलिस ने फरवरी महीने में ही इस मामले में केस दर्ज किया था और अब आकर राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की गई है. देर रात पुलिस ने उनका मेडिकल करवाया और आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

एक प्रोजेक्ट के लिए मिलते थे 30 लाख रुपये
पुलिस के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का कहना है कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले राज कुंद्रा (Raj Kundara) ही हैं. हर प्रोजेक्ट के लिए शर्लिन चोपड़ा को 30 लाख रुपये की पेमेंट मिलती थी. शर्लिन के मुताबिक उन्होंने इस तरह के 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं.


लंदन से अपलोड की जाती थी फिल्में
अब फिल्मों को अपलोड कहां से और कौन करता था इस पर भी पुलिस को नई जानकारी मिली है. पुलिस के मुताबिक फिल्में देश से नहीं, बल्कि विदेश से अपलोड की जाती थीं और इन्हें राज कुंद्रा का एक नजदीकी ही अपलोड करता था. पुलिस की अबतक की जांच के मुताबिक सॉफ्ट पोर्नोग्राफी से जुड़ी फिल्मों को लंदन से अपलोड किया जाता था और इस काम को उमेश कामथ (Umesh Kamath) नाम का शख्स अंजाम देता था.

कैसे हुआ सॉफ्ट पोर्नोग्राफी का खुलासा?
पुलिस के मुताबिक उमेश कामथ (Umesh Kamath) ने नए अभिनेता और अभिनेत्रियों पर फिल्माए गए वीडियो को भी एप्लीकेशन बेस वेबसाइट पर अपलोड किया था. पुलिस का ये भी कहना है कि अब तक 90 पोर्न वीडियो से ज्यादा शूट किए जा चुके हैं और उतने ही अपलोड भी किए गए हैं. सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी का ये पूरा खेल पहली बार तब चर्चा में आया था, जब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को हिरासत में लिया था. गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी के बाद से ही धीरे धीरे इस मामले की परतें खुलना शुरू हुईं थीं.

19 जुलाई यानी कल क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पूछताछ के लिए बुलाया था. रात 9 बजे राज कुंद्रा मुंबई क्राइम ब्रांच के भायकला दफ्तर पहुंचे. करीब 2 घंटे तक पूछताछ चली और इसके बाद रात 11 बजे राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. फिर सुबह 4 बजे मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल और वहां से सुबह सवा 4 बजे मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर ले जाया गया. अब संभावना है कि सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

राज कुंद्रा पर क्या हैं आरोप

  • अश्लील वीडियो बनाया
  • वेबसाइट पर अपलोड किया
  • फरवरी 2021 में केस दर्ज
  • पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा ने नाम लिया
  • क्राइम ब्रांच में शर्लिन और पूनम पांडे का बयान

लंदन से मुंबई तक राज कुंद्रा का जाल!

  • लंदन से अपलोड की जाती थीं अश्लील फिल्में
  • उमेश कामथ अपलोड करता था अश्लील फिल्में
  • नए एक्टर और एक्ट्रेस के वीडियो अपलोड किए
  • एप्लीकेशन बेस वेबसाइट पर वीडियो अपलोड
  • 90 से ज्यादा पोर्न वीडियो शूट, अपलोड करने का दावा
Share:

Next Post

बीते 5 वर्षों में सिर्फ 25 दिन घर पर रहे हैं राशिद खान, इंटरव्यू में किया खुलासा

Tue Jul 20 , 2021
  नई दिल्ली।स्टार स्पिनर राशिद खान (spinner rashid khan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में बीते कई वर्षों से अफगानिस्तान (Afghanistan) का नाम ऊंचा करते आए हैं. 22 वर्षीय राशिद खान अफगानिस्तान के उन चंद क्रिकेटरों में से एक हैं जो अलग-अलग देशों में जाकर टी20 लीग (T20 league) खेलते हैं. राशिद इन लीग में कमाल […]