बड़ी खबर राजनीति

अभिषेक बनर्जी की खुली चुनौती, बोले- भाजपा यह घोषणा करें तो अपने सभी कैंडिडेट वापस ले लेगी TMC

कोलकाता (Kolkata) । तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 42 लोकसभा सीटों पर अपने सभी उम्मीदवारों को वापस ले लेगी, अगर भाजपा (BJP) यह घोषणा कर दे कि गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त में रसोई गैस मिलेगी. उन्होंने मथुरापुर में आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा के लिए आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बयान दिया. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आपको लक्ष्मी भंडार देने की जरूरत नहीं है, दीदी (ममता बनर्जी) पहले से ही यह दे रही हैं. मैं आपको (बीजेपी) चुनौती दे रहा हूं कि एक नोटिफिकेशन लाएं और ये घोषणा करें कि अगले 5 साल तक लोगों को खाना पकाने की गैस मुफ्त दी जाएगी.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए फरवरी 2021 में पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार द्वारा ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना शुरू की गई थी. इस साल के बजट में सामान्य वर्ग के लिए सहायता 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह और एससी/एसटी के लिए 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये कर दी गई.


टीएमसी ने अभिषेक बनर्जी को डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह डायमंड हार्बर की करीबी सीट मथुरापुर के विकास की भी जिम्मेदारी लेंगे. बनर्जी ने कहा कि हमने वह सब कुछ किया है, जो हमने वादा किया था. मैं अपने वादे पर कायम हूं. मथुरापुर डायमंड हार्बर से सटा हुआ है. मैं डायमंड हार्बर की तरह ही मथुरापुर के विकास की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रहा हूं.

बापी हलदर मथुरापुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि टीएमसी बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी, जिससे इंडिया ब्लॉक को भारी झटका लगा था. इसके चलते कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत फेल हो गई.

Share:

Next Post

Kapil Show: रणबीर ने आलिया की बहन को लेकर कुछ ऐसा बोला, सुनकर खुला रह गया अर्चना पूरन सिंह का मुंह!

Sun Mar 31 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कॉमेडियन कपिल शर्मा(Comedian Kapil Sharma) एक बार फिर से अपने धमाकेदार कॉमेडी शो(explosive comedy show) ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (‘The Great Indian Kapil Show’)के साथ लौटे हैं। इस शो के शुरू होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसा हो भी क्यों ना इस बात शो में सुनील […]