बड़ी खबर

पटना में लगा पोस्टर, ‘अर्जुन’ बने तेजस्वी को अहंकार त्यागने की नसीहत


पटना। पटना में लगा एक पोस्टर (Poster put up in Patna) चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें तेजस्वी को अर्जुन (‘Arjun’ becomes Tejaswi) और तेजप्रताप को भगवान कृष्ण (Lord Krishna to Tej Pratap) की भूमिका में दिखाया गया है। इसमें ‘अर्जुन’ बने तेजस्वी को भगवान कृष्ण अहंकार त्यागने (Renounce arrogance) की नसीहत दे रहे (Admonishing) हैं।

पटना की सडकों पर यह पोस्टर किसने लगाया, इसका उल्लेख इस पोस्टर में नहीं हैं, लेकिन सडकों पर आने-जाने वाले लोगों के लिए यह पोस्टर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
शनिवार की सुबह देखे गए इस पोस्टर में तेजप्रताप भगवान कृष्ण की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव अर्जुन बने मछली की आंख देखकर तीर चलाते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में लालू प्रसाद भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस दौरान वे कृष्ण रूपी तेजप्रताप से कह रहे हैं, “हमको तो मछली दिख नहीं रही है, जिस पर कृष्ण बने तेजप्रताप पोस्टर में कहते हैं, अहंकार से मुक्त होकर देखो पार्थ।”

इसी पोस्टर में लालू प्रसाद और जनता की फोटो भी दिखाई दे रही है, जहां जनता पूछ रही है कि ‘आप हमारे हैं कौन ?’ पोस्टर के सबसे उपर लिखा गया है, “आप हमारे हैं कौन ? नकली अर्जुन का मछली की आंख से चूका निशाना। नकली कृष्ण ने धरा मौन।उल्लेखनीय है कि दोनों भाइयों तेजप्रताप और तेजस्वी यादव का विवाद इन दिनों सार्वजनिक रूप से नजर आ रहा है। राजद के उपचुनाव हारने के बाद भी तेजप्रताप ने कई नेताओं को हार का कारण बताया था। वैसे, यह पोस्टर किसने लगाया, इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसे राजद के आतंरिक गुटबाजी के तौर पर देखा जा रहा है।

Share:

Next Post

कांग्रेस ने पेंटागन रिपोर्ट का हवाला देकर कहा, चीन ने अरुणाचल में 4.5 किमी घुसपैठ की

Sat Nov 6 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को पेंटागन रिपोर्ट का हवाला (Cited Pentagon report) देते हुए कहा कि चीन (China) ने अरुणाचल में 4.5 किमी (4.5 km in Arunachal) घुसपैठ की (Infiltrated) है, लेकिन सरकार इससे इनकार कर रही है। शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, […]