खेल

ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में पावर कट, एशेज के पहले टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट ठप

नई दिल्‍ली । ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा स्टेडियम (gaba stadium) में पावर कट होने का असर एशेज के पहले टेस्ट के ग्लोबल टेलीकास्ट (global telecast) पर पड़ा है. घटना टेस्ट मैच के चौथे दिन के शुरुआती घंटे में हुई, जिसके बाद दुनिया भर में मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट ठप पड़ गया. पावर फेल होने के बाद मैच में DRS का इस्तेमाल भी बंद हो गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (cricket australia) ने खुद इन सारी बातों की जानकारी दी और कहा कि वो जल्दी से जल्दी इससे उबरने का प्रयास कर रहे हैं.

हालांकि, जब तक पावर फेल रहा, मैदान पर मुकाबला चलता रहा. पावर फेल और तकनीकी खामियों के चलते मैच के ग्लोबल कवरेज में बस आधे घंटे का खलल पड़ा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि जिस वक्त पावर फेल हुआ उस दौरान DRS तकनीक ने भी काम करना बंद कर दिया. मतलब मुकाबला पूरी तरह से ऑन फील्ड अंपायर्स के फैसलों पर था. स्टेडियम में लगा बिग स्क्रीन भी बंद हो गया था.


एशेज के पहले टेस्ट के दौरान तकनीकी खामी लगातार सामने आती रही. गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ब्रॉडकास्टर को बताया कि जिस उपकरण के जरिए थर्ड अंपायर फ्रंटफुट का नो बॉल चेक करते हैं वो टूट चुका है. इसके बाद कोरोना की वजह से बॉर्डर पर लगी पाबंदियों के चलते स्निको टेक्नोलॉजी की अनुपलब्धता की बात भी कही गई, जिससे तीसरे अंपायर को कैच के फैसले को जज करने में मदद मिलती है.

इंग्लैंड की दूसरी पारी 297 रन पर खत्म
पावर फेल की खबरों के बीच ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी 297 रन पर समेट दी है. उसकी कुल बढ़त 19 रन की रही. इस तरह उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 20 रन का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जो रूट ने सबसे ज्यादा 89 रन, और डेविड मलान ने 82 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 147 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 425 रन ठोक दिए थे. हालांकि, दूसरी पारी में इंग्लैंड ने जोरदार शुरुआत की, रूट और मलान की शतकीय साझेदारी से लगा कि टीम एक बेहतर बढ़त हासिल करेगी. लेकिन, चौथे दिन नाथन लियॉन कि असरदार गेंदबाजी ने उसके बड़ी बढ़त की उम्मीदों को धराशायी कर दिया.

Share:

Next Post

LPG Booking पर मिल रहा 2700 रुपये का जबरदस्त ऑफर

Sat Dec 11 , 2021
नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई (Dearness) में भी अगर आप सस्ते दामों में गैस सिलेंडर खरीदने चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत अच्‍छी, क्‍योंकि अब आप LPG सिलेंडर को बहुत सस्ते में बुक कर सकते हैं। इसमें आपको की ऑफर और मुनाफे मिलेंगे। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ हीं सिर्फ Paytm के […]