भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मप्र में निवेश को लेकर निवेशक उत्साहित, इसका लाभ उठाएं

  • मुख्यमंत्री ने जीआईएस के सफल आयोजन के लिए दी अफसरों को बधाई

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों ने मप्र में निवेश करने को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखाया है। मप्र को इसका लाभ उठाना चाहिए। मुख्यमंत्री आज सुबह अफसरों के साथ से जीआईएस की समीक्षा बैठक कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हर सोमवार को निवेशकों से भेंट करेंगे। संबंधित विभाग प्राप्त प्रस्तावों का फालोअप करें। अगले हफ्ते इसकी फिर से समीक्षा की जाएगी।



मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतारने लगातार होगा कार्य। प्रमुख सचिव,उद्योग ने प्रजेंटेशन दिया। सीएम ने कहा ये समिट मप्र की प्रगति का सूर्योदय है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऐसा उत्साह पहले नहीं देखा गया। निवेश के लिये निवेशकों में उत्साह है,इस वातावरण का लाभ उठाया जाए। सीएम ने कहा कि प्लग एंड प्ले सुविधा,नोटिफाइड एरिया में अनुमति की जरूरत नहीं होगी और तीन साल तक कोई निरीक्षण न किए जाने के फैसलों के विधिवत आदेश जारी किए जाएं। बैठक में भोपाल में भी एक कन्वेंशन सेंटर बनवाने पर हुई चर्चा। मीटिंग से कई मंत्री और मुख्य सचिव वर्चुअली जुड़े। बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी उपस्थित।

Share:

Next Post

कैमरों की निगरानी में होगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं

Sun Jan 15 , 2023
नकल करने वालों की खैर नहीं प्रदेश में 3 हजार 800 परीक्षा केंद्रों पर होगी एमपी बोर्ड परीक्षा, सभी परीक्षा केंद्रों की होगी वीडियोग्राफी 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 और 2 मार्च से शुरू होंगी, इनमें 20 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) मध्यप्रदेश की 10वीं और 12वीं कक्षा की […]