इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल से डभौरा में भी रुकेगी प्रयागराज एक्सप्रेस, रीवा जाने-आने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा

इंदौर। प्रयागराज (Prayag Raj) से महू (Mhow) और महू से प्रयागराज के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) कल से रीवा (Rewa) के डभौरा स्टेशन (Dabhaura Station) पर भी रुकेगी। इससे इंदौर से रीवा या रीवा से प्रयागराज (Prayag Raj) जाने-आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। पश्चिम रेलवे द्वारा इस ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए डभौरा में अस्थायी स्टाप बनाया गया है।
डॉ आंबेडकर नगर (महू) (Mhow) से शुरू होकर प्रयागराज (Prayag Raj) जाने और आने वाली ट्रेन (14115/14116) रीवा (Rewa)  जिले के डभौरा स्टेशन (Dabhaura Station) पर जाते समय 3.54 बजे पहुंचेगी और 1 मिनट के स्टॉप के बाद 3.55 बजे रवाना होगी, वहीं वापसी के समय यह शाम 4.37 बजे यहां पहुंचेगी और 4.38 बजे निकलेगी। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि इससे रीवा के यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा भी मिल सकेगी, वहीं इंदौर से रीवा (Rewa)  जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा सियासी बवाल, सदस्यता को लेकर कोर्ट जा सकते हैं बागी विधायक!

Sun Jun 26 , 2022
नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत की वजह से सियासी संकट धीरे-धीरे और गहरा गया है. इस बीच शिंदे गुट के नेता दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने कहा कि हम शिवसेना (Shiv Sena) से बाहर नहीं निकले हैं. हम शिवसेना में हैं. हमें किसी ने नहीं कहा है कि आप ये […]