बड़ी खबर

प्रयागराज कांड में लारेब ने पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे, पाक से किया गया इंजीनियरिंग का छात्र का ब्रेन वॉश

प्रयागराज (Prayagraj) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में बस कंडक्टर (bus conductor) पर चापड़ से जानलेवा हमला (Deadly attack) करने वाले आरोपी इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी (Engineering student Lareb Hashmi) ने स्वीकार किया है कि वो पाकिस्तान (Pakistan) के कट्टरपंथी नेता खादिम मौलाना हुसैन रिजवी (Khadim Maulana Hussain Rizvi) की आइडियोलॉजी को मानता है. वो उनके वीडियो देखता रहता है. उसने स्वीकार किया कि धार्मिक कट्टरता के चलते ही उसने कंडक्टर पर हमला किया था.

इससे पहले लारेब ने ये भी कहा था कि वो बाहुबली माफिया अतीक अहमद का बहुत बड़ा फैन है. उसकी तरह नाम कमाना चाहता है. दबंग और बड़ा आदमी बनना चाहता है. यही वजह है कि उसने अतीक की तरह अपने सिर पर सफेद साफा बांधना शुरू कर दिया था. उसकी हत्या के बाद उसे बहुत दुख हुआ था. इतना ही नहीं पुलिस हिरासत में लारेब बहुत बेबाकी से अपने जबाव दे रहा था. उसने यहां तक कहा कि उसे पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है. उसने अपना बदला पूरा कर लिया है. अब वो सुकून से सो सकेगा.


क्या लारेब का किया गया ब्रेन वॉश या कोई साजिश?
लारेब हाशमी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. लेकिन अब जब लारेब हाशमी ने खादिम मौलाना हुसैन रिजवी को लेकर ये कहा कि वो उसकी आइडियोलॉजी को मानता है. तो इस पर कई सवाल उठने लगे हैं. पहला ये कि क्या लारेब हाशमी पाकिस्तानी कट्टरपंथी के नक्शे कदम पर चलकर कुछ बड़ा प्लान कर रहा था? क्योंकि लारेब के प्रिंसिपल के मुताबिक, जिस यूनाइडेट कॉलेज में वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, वहां वो बिलकुल शांत रहता था. तो क्या इतनी छोटी बात पर कोई किसी पर जानलेवा हमला कैसे कर सकता है? दूसरा सवाल ये है कि क्या लारेब हाशमी का ब्रेन वॉश किया गया? या लारेब हाशमी मानसिक तौर पर अस्वस्थ है. खैर पुलिस अभी लारेब से लगातार पूछताछ कर रही है. इस पर लगातार खुलासे हो रहे हैं.

उधर, हाशमी का वीडियो सामने आने के बाद ATS और IB ने लारेब के करीबियों और परिवार पर भी शिकंजा कसा है. उन सभी से भी पूछताछ चल रही है.

क्या है पूरा मामला?
दो दिन पहले प्रयागराज में चलती बस में एक युवक ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया और बस से उतरकर फरार हो गया. घायल बस कंडक्टर को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी ने हमला करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया. इस वीडियो में आरोपी ने कंडक्टर पर हमले की वजह बताई. इन सबके बीच पुलिस ने आरोपी लारेब को अरेस्ट कर लिया. फिर जब घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को रिकवर करने के लिए पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर गई तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिससे आरोपी युवा के पांव में गोली लग गई. आरोपी को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

‘बहुत सह लिया, अब सुकून से सो सकूंगा’
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उससे जब पूछा गया कि उसने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से हमला क्यों किया था? इस पर लारेब ने कहा, ”उसने मेरे दोस्तों के सामने मेरी बेइज्जती की थी. उसने कहा कि तुम्हारे जैसे बहुत दाढ़ी वाले देखे हैं. ये बात मुझे बहुत बुरी लगी. इसलिए मैंने उसे सबक सिखाने के लिए उस पर हमला कर दिया. मैंने घटना का वीडियो इसलिए बनाया ताकि इसके बारे में लोगों को पता चल सके.” इसके बाद पुलिस ने पूछा कि वारदात को अंजाम देते वक्त उसे डर नहीं लगा था? इस पर उसने कहा, ”हमने बहुत डर कर रह लिया. इसलिए ये काफिर कुछ भी बोल देते हैं. हमारे साथ जुल्म करते हैं. मेरा बदला पूरा हुआ. अब मैं सुकून के साथ सो सकूंगा.”

Share:

Next Post

Uttarkashi : टनल में वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू, श्रमिकों तक पहुंचने में लगेंगे दो दिन

Mon Nov 27 , 2023
उत्तरकाशी (Uttarkashi)। सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में 15 दिन से फंसे 41 श्रमिकों (41 workers stranded for 15 days) को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग (vertical drilling) भी रविवार को शुरू कर दी गई। यदि कोई बाधा नहीं आई, तो दो दिन में श्रमिकों तक पहुंच सकते हैं। वहीं, 800 एमएम (800 mm pipe) के […]