बड़ी खबर

ऑटोप्सी की प्रारंभिक रिपोर्ट में मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की ‘फांसी से मौत’ की पुष्टि


मुंबई । मशहूर आर्ट डायरेक्टर (Famous Art Director) नितिन देसाई की मौत (Nitin Desai’s Death) पर मुंबई के सर जे.जे. अस्पताल में की गई (Performed in Mumbai’s Sir J.J. Hospital) ऑटोप्सी की प्रारंभिक रिपोर्ट में (In Preliminary Report of Autopsy) ‘फांसी से मौत’ (‘Death by Hanging’) की पुष्टि हुई (Confirmed)। अधिकारियों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी।


चार डॉक्टरों की एक टीम ने बुधवार देर रात शव का परीक्षण किया और इसकी विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। रायगढ़ पुलिस ने कई कोणों से जांच शुरू की है, जिसमें वित्तीय, बाहरी या व्यावसायिक दबाव और देसाई की आत्महत्या के अन्य पहलू शामिल हैं।

बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास खुदकुशी से कुछ घंटे पहले, वित्तीय संकट से जूझ रहे देसाई ने कथित तौर पर एक “रिकॉर्डेड आत्महत्या संदेश” छोड़ा, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसे लोगों का नाम लिया जिन्होंने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया होगा।

हालांकि, बार-बार प्रयास करने के बावजूद रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे ने इस संवेदनशील मामले पर कुछ भी बताने से इनकार किया। देसाई का अंतिम संस्कार उनके बेटे और दो बेटियों के अमेरिका से यहां पहुंचने के बाद उनकी इच्छा के अनुसार शुक्रवार (4 अगस्त) को स्टूडियो परिसर में किया जाएगा।

Share:

Next Post

FASTag से भी फास्ट होगी टोल बूथ पर ये सर्विस, गाड़ी भी नहीं रुकेगी और कट जाएगा पैसा

Thu Aug 3 , 2023
नई दिल्ली। सरकार बैरियर-रहित टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम शुरू करने की योजना बना रही है। इसके लागू होने पर वाहन चालकों को टोल बूथ पर आधा मिनट के लिए भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वी के सिंह ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि बैरियर-रहित टोल टैक्स […]